उन्नाव – सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मियागंज पर नदारत रहते ये वार्ड बॉय
मोहम्मद सुफियान खान
उन्नाव। स्वास्थ विभाग हमेशा हाशिये पर रहता है.वह भी स्वास्थ विभाग यदि ग्रामीण क्षेत्र का प्राथमिक है तो फिर पूछना ही क्या है साहब। अपनी मनमर्जी होती है। ऐसा ही कुछ देखने को आज मिला मियागंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर जहा सुबह के 10:30 पर अस्पताल में तैनात वार्ड बॉय नदारद दिखाई दिये।
जब वहा ड्यूटी चार्ट देखा गया तो ज्ञात हुआ कि इकबाल बतौर वार्ड बॉय इस अस्पताल में तैनात है और उपस्थिति पंजिका पर उनके दस्तखत भी है। मगर साहब कही अस्पताल में नज़र नही आये। वही अस्पताल के अन्य कर्मियों से जब इस सम्बन्ध में पूछा गया तो ज्ञात हुआ कि वो किसी काम से गये होंगे आ जायेगे। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब इकबाल साहब के इकबाल का हमको दीदार नही हुआ तो हमने भी इस प्रकरण में खोजबीन शुरू कर दिया।
क्षेत्रीय नागरिको ने हमको बताया की इकबाल आते तो रोज़ ही है और ठीक सुबह दस बजे वह अस्पताल आ जाते है। मगर अपनी दस्तखत करके कही चले जाते है और फिर उनके दीदार दुसरे दिन दस्तखत के वक्त होता है। क्षेत्रीय नागरिको की चर्चोओ को आधार माने तो इकबाल स्थानीय राजनेताओ से अच्छी पकड़ रखता है तो कोई उसके ऊपर आपत्ति भी नही करता है।
इस सम्बन्ध में जब अस्पताल के जिम्मेदारो से हमने बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने हमारे सवालो को टालते हुवे कहाकि हमारे यहाँ के नियमो के तहत सभी बयान केवल मुख्य चिकित्साधिकारी ही देते है, हम किसी प्रकार का कोई बयान नही दे सकते है।