संघ द्वारा शिक्षण संस्थाओ को उपयोग करने के विरोध में कांग्रेसजनों का जुलूस, दिया ज्ञापन

अनुपम राज

वाराणसी. दिनांक 16/11/2018 को वाराणसी कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जिला एवं महानगर कांग्रेस अध्यक्षों प्रजानाथ शर्मा एवं सीताराम केशरी तथा पूर्व विधायक अजय राय  के नेतृत्व में वाराणसी कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ वाराणसी स्थित शास्त्री घाट,  वरुणापुल से जिला मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के लिए मार्च किया।

वस्तुतः बनारस में पिछले कुछ वर्षों से आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद तथा सत्तारूढ़ दल द्वारा लगातार बनारस के शिक्षण संस्थानों जिनमे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय तथा कॉन्वेंट स्कूल एवं बड़ालालपुर में स्थित ट्रेड फेसिलिटी सेंटर शामिल है, का जमकर राजनैतिक और साम्प्रदायिक दुरुपयोग किया जा रहा है तथा जो नियम विरुद्ध एवं चिंतनीय ही नहीं बल्कि निंदनीय भी है। आर एस एस और विश्व हिन्दू परिषद तथा सत्तारूढ दल के आएदिन होने वाले कार्यक्रमों की वजह से इन शिक्षण संस्थानों का मूल उद्देश्य और इनकी पवित्रता नष्ट हो रही है, साथ ही इनके धार्मिक और राजनैतिक कार्यक्रमों से नगर के माहौल को भी बिगाड़ने की अपरोक्ष रूप से खेल चल रहा है जो नियम विरुद्ध एवं चिंतनीय भी है।

जुलूस को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि – आर.एस. एस. और विश्व हिंदू परिषद ने बनारस के विश्वविद्यालयों को अपने कार्यालय की तरह प्रयोग कर रहे हैं।  मोहन भागवत बड़ालापुर स्थित ट्रेड फेसिलिटी सेंटर के मानद अतिथि हैं। वह बाकायदे बेरोकटोक  वहां संघ की शाखा लगाते हैं। बनारस में राम मंदिर के लिए प्लान बनाया जा रहा है। साढ़े चार साल तक मंदिर की याद नही आई, चुनाव नजदीक आते ही राम मंदिर की याद इन साम्प्रदायिक लोगों को बहुत सता रही है। अजय राय ने कहा की देश मे कांग्रेस की सरकार लम्बे अर्से तक थी लेकिन कांग्रेस ने कभी भी विश्वविद्यालयों या सरकारी इमारतों का इस तरह दुरुपयोग नही किया।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने कहा कि काशी शिक्षा की पुरातन एवं अधुनातन नगरी रही है । काशी के शैक्षणिक संस्थाओं का अपना एक गैर राजनीतिक इतिहास रहा है। कांग्रेस की सरकारों ने चाहे वह केंद्र में रही हों या राज्य में कभी भी शिक्षा केंद्रों का दुरुपयोग इस तरह के राजनैतिक कार्यों के लिए नही किया। पण्डित मदन मोहन मालवीयजी द्वारा स्थापित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय और बाबू शिव प्रसाद गुप्तजी द्वारा स्थापित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ तथा सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का अपना एक गौरवशाली इतिहास रहा है। पर यह कितने अफ़सोस का विषय है कि आज पूरी बेशर्मी के साथ यह कार्य अंजाम दिया जा रहा है । उन्होने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत का बनारस में आयेदिन होना तथा साम्प्रदायिक नजरिये से बनारस तथा देश के माहौल को दूषित करना निंदनीय कृत्य है।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम केसरी ने कहा कि हम सभी कांग्रेसजन बनारस के शिक्षण संस्थानों का खुलेआम हो रहे राजनैतिक और साम्प्रदायिक कार्यों का पुरजोर विरोध करते हैं । उन्होंने कहा कि बनारस शिक्षा की राजधानी रहा है । बनारस के शिक्षण संस्थानों का दुनिया मे नाम रहा है । इसकी मूल वजह यही है कि कांग्रेस की सरकारों ने इन शिक्षण संस्थानों को पूरी स्वायत्तता दी थी। उन पर किसी प्रकार का राजनैतिक दबाव नही दिया था। महानगर अध्यक्ष ने केंद्र और राज्य की भाजपानीत पकौड़ा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा और संघ के लोगों को अच्छी शिक्षा और अच्छे शैक्षणिक संस्थान पसंद नहीं ।

जिला मुख्यालय पर वाराणसी कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों ने आज इस विशाल जुलूस मार्च के साथ जिलाधिकारी महोदय के प्रतिनिधि को ज्ञापन दे कर बनारस के शैक्षणिक माहौल को दूषित होने से बचाने का आह्वान किया तथा साथ ही दोबारा से इन शैक्षणिक संस्थानों को इस तरह के कार्यों को न कराने की मांग भी की।

आज के इस जूलूस मार्च में जिला एवं महानगर अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ,सीताराम केसरी , पूर्व विधायक माननीय अजय राय, सतीश चौबे ,डॉ. प्रमोद पाण्डेय, प्रभुनाथ पाण्डेय, बैजनाथ सिंह ,शिव प्रकाश सिंह, त्रिभुवन पाण्डेय, राम सनेही पाण्डेय , सहाबुद्दीन लोदी, लालबहादुर दूबे, आनंद सिंह “रिंकू”, वीरेंद्र कपूर, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, देवेंद्र सिंह, राकेश चंद्र ,शैलेन्द्र सिंह, फ़साहत हुसैन बाबू, असलम खां, अनीसुर्रहमान, रमज़ान अली, विनय शाज़ेदा, बिलाल अहमद , एखलाक अहमद, गुलशन अली, हाजी वकास अंसारी, अफ़रोज़ अंसारी, नितेश सिंह, संजय सिंह “डॉक्टर”, मयंक चौबे, रियाजुद्दीन, अफ़ज़ाल अंसारी, आशीष पाठक ,कांग्रेस की महिला विंग से श्रीमती मीरा तिवारी एवं श्रीमती रितू पाण्डेय , सुश्री सरिता पटेल, अशोक सिंह, योगेंद्र सिंह, मनीष सिंह, अभय तिवारी, अरुण सोनी, राजकुमार सोनकर, प्रमोद वर्मा, शकील जादूगर यूथ कांग्रेस से  राघवेंद्र चौबे , ओम शुक्ला, रोहित दूबे , चंचल शर्मा , विजयेंद्र उपाध्याय ,किसलय सिंह , विश्वनाथ कुँवर , प्रिंस राय ‘खगोलन’, एडवोकेट अक्षयवर तिवारी, भूपेंद्र सिंह, मनोज दूबे, लक्मणेश्वर शर्मा, गिरीश राय, विष्णुकान्त मिश्रा, काशीनाथ गिरि, गिरीश चंद्र पाण्डेय, रामसुधार मिश्रा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *