वाराणसी जिलाधिकारी कार्यालय के नाज़िर और नायब नाज़िर के बीच हुई कार्यालय में ही मारपीट
अनुपम राज
वारणसी. कानून का राज स्थापित करने के लिये सरकारी कार्यालयों को बनाया गया है. इसमें बैठने वाले सरकारी कर्मचारी अक्सर कानून से खेलते भले देखे गए हो मगर ऐसी स्थिति पहले नही देखा होगा कि दो कर्मी एक दुसरे से जूतमपैजार पर उतर आये. वाराणसी में शांति और कानून बनाये रखने के लिए कोशिशों में जुटे रहने वाले जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह के कार्यालय में ही गुरूवार को शांति व्यवस्था भंग हो गई। जिलाधिकारी के कार्यालय में तैनात नाजिर सलगू राम और नायब नाजिर राजकुमार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों में मारपीट और गालीगलौज होने लगी। लाठी-डंडे तक चलने लगे।
मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह से दोनों को अलग किया और माहौल को शांत किया। इधर, इस बात की सूचना जब जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह को मिली तो उन्होंने बारी बारी से दोनों कर्मचारियों को बुलाकर मामले की जानकारी ली। थोड़ी ही देर बाद कार्यालय में विवाद और हाथापाई कर अनुशासनहीनता करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलबिंत कर दिया।