उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज चला अवैध ठेले और ई-रिक्शा अतिक्रमण हटाने का अभियान
शाहरुख खान संवादाता, लखनऊ
– उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज चला अवैध ठेले और ई-रिक्शा अतिक्रमण हटाने का अभियान ।
क्या पुलिस प्रशासन को उनके क्षेत्र में क्या चल रहा हैं इनकी जानकारी नहीं होती हैं , तो फिर कैसे लखनऊ सहर में इतनी बड़ी तादात में बिना लाइसेंस और परमिट के ई-रिक्शा चल रहें हैं और जब उप्पर से बड़ी अधिकारी का आदेश होता हैं तो यव उसका पालन करते हैं। थाना गुडम्बा क्षेत्र के रिंग रोड टेढ़ी पुलिया चौरहे पर लग रहे अवैध ठेले व ई रिक्शो के अतिक्रमण हटाने का चलाया जा रहा अभियान।
प्रभारी निरीक्षक तेज प्रकाश सिंह के नेतृत्व में टेढ़ी पुलिया चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नदीम अहमद सिद्दीकी,उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ चलाया अतिक्रमण अभियान । चैकिंग करते हुए कई ई रिक्शो को सीज कर ठेले वालों के भी किये जा रहे चालान। अब इस चेकिंग को पुलिस महकमे की कामयाबी कहंगे या उनकी लापरवाहीं।
कियूंकि साहब ये लखनऊ हैं।यहाँ ऐसा ही होता हैं।