सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात के हस्तक्षेप के प्रति अलमरजूकी को चेतावनी
आफ़ताब फ़ारूक़ी
ट्यूनीशिया के पूर्व राष्ट्रपति ने इस देश के आगामी चुनावों में सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात के हस्तक्षेप के प्रति सचेत किया है।
अलमरज़ूक़ी ने कहा कि सऊदी अरब तथा संयुक्त अरब इमारात दोनों ही ट्यूनीशिया के लोकतंत्र के लिए बहुत ही गंभीरत ख़तरा हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि सऊदी अरब तथा संयुक्त अरब इमारात दोनों ही ट्यूनीशिया की जनता की क्रांतिकारी उपलब्धियों को नष्ट करना चाहते हैं।
ट्यूनीशिया के पूर्व राष्ट्रपति अलमरज़ूक़ी ने इस देश के नेताओं को सचेत किया है कि वे सऊदी अरब तथा संयुक्त अरब इमारात दोनों से किसी भी प्रकार की सहायता लेने से बचें।उन्होंने कहा कि सऊदी युवराज मुहम्मद बिन सलमान की हालिया ट्यूनीशिया यात्रा का उद्देश्य, देश के लोकतंत्र को नुक़सान पहुंचाना है। ट्यूनीशिया के पूर्व राष्ट्रपति अलमरज़ूक़ी ने मुहम्मद बिन सलमान की हालिया ट्यूनीशिया यात्रा के संदर्भ में कहा कि देश में बिन सलमान का स्वागत राजनीति ग़लती थी और यदि मैं देश का राष्ट्रपति होता तो इस बात की अनुमति नहीं देता।
उन्होंने कहा कि सन 2014 के चुनाव में हमने संयुक्त अरब इमारात के हस्तक्षेप को देखा लेकिन इस बार ट्यूनीशिया की जनता 2019 के चुनाव में एेसा नहीं होने देगी।