शासन की मंशा अनुरूप काम अपने दायित्वों का निर्वाह कर रहे अधीक्षण अभियंता अनूप चन्द्रा मिली गैर जनपद में स्थानांतरण की सौगात
हरि शंकर सोनी
सुल्तानपुर शहर में- शासन के मंशा अनुरूप जिले में सौभाग्य योजना के कार्य व उसके प्रचार में तेजी लाकर, प्रदेश में जिले को दूसरे नम्बर पर सौभाग्यशील घोषित करवाने की ईमानदार अधिकारी के रूप में रहे अधीक्षण अभियंता अनूप चन्द्रा को गैर जनपद ट्रांसफर की मिली सौगात,जिले में सुचारू विधुत व्यवस्था के लिए निरन्तर प्रयासरत रहे अधीक्षण अभियंता अनूप चन्द्रा ने जिले को पूरी तरह से विधुतीकरण लैस कर दिया था,जिले के सभी ब्लाकों के हर गांव में घर घर रोशनी पहुँचाहने का काम किया,जिले ताबड़तोड़ विधुत चोरी की छापेमारी कर राजस्व वसूली का काम किया ,अगर नजर डाले सालो पीछे तो अभी तक अनूप चन्द्रा के कार्यकाल से जादा किसी के भी कार्यकाल में इतनी राजस्व वसूली नही हुई थी ,जिले में जिस तरह कटिया मारो पर कार्यवाही हुई,विधुत चोरी कर बड़े बड़े होटल ,प्रतिष्ठान संचालित हो रहे थे उनको पकड़ उन पर जुर्माने सहित एफआईआर दर्ज करवाने की कार्यवाही को सुनिश्चित किया,न सत्ता धारियों का दबाव न सेटिंग गेटिंग का खेल,बिना किसी दबाव में लीगल कार्यवाहियों से पीछे नही हटे अधीक्षण अभियंता अनूप चंद्रा, आज जिले में विधुत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित है,जो अनूप चन्द्रा के कुशल नेतृत्व में संभव हुआ,जर्जर तारो की मरम्मत,खराब पड़े ट्रांसफार्मर,लगे ट्रांसफार्मरों की विधुत क्षमता को बढ़ाने का काम किया गया,जिसका नतीजा सामने आया कि आज लो बोल्टेज की समस्या से भी निजात मिली,सौभाग्य योजना के तहत लाखो परिवारों को निःशुल्क विधुत कनेक्शन देने का काम किया गया,ब्लाकों के हर गांव प्रमुख चौराहे पर कैम्प लगवाकर विधुत कनेक्शन से लेकर विधुत बिल जमा,विधुत की किसी भी समस्या की शिकायत का मौके पर पहुँच निरक्षण कर लोगो की सस्याओ का खुद निस्तारण करने का काम किया,सत्ताधारियों के कुछ कार्यकर्ताओ को बिजली चोरी में पकड़ सत्ता के दबाव में ना आये अधीक्षण अभियंता अनूप चन्द्रा जिस तरह कार्यवाही करने का काम किया था,आज उनके ट्रांसफर की खबर से विभागीय कर्मचारियों में उदासी देखने को मिली।