कैसे होगी किसानो की आय दुगनी जब नहर में पानी ही नही
बापूनन्दन मिश्र
रतनपूरा (मऊ) विभागीय अमलो द्वारा कही गई 15 दिसम्बर तक नहरों पानी आने की बात निराधार हो गई किसानों की आय दुगुना करने मे रोज वरोज बनाई जा रही सरकार की नीतियां समाचार पत्रों द्वारा सूचना दिया गया था कि 15 दिसम्बर तक नहरों में पानी अजायेगा लेकिन अभी तक नहरों में पानी नही होने से किसानों का गेहूँ सिचाई को लेकर मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं बुआई के 21 दिन बाद से सिंचाई प्रारम्भ हो जाती है लेकिन नहरिय इलाकों में नहर में पानी न होने से गेहूं की सिंचाई में विलंब हो रहा है और इस पर किसी भी नहर के आलाधिकारीयो की नजर नही है