प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से गरीब परिवारों को लाभ- विधायक लोकेंद्र
फारुख हुसैन
मोहम्मदी खीरी – आयुष्मान भारत के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को मोहम्मदी विधायक तथा भाजपा जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह ने स्थानीय सीएचसी में लाभार्थी कार्डों का वितरण किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से गरीब परिवारों को बहुत लाभ पहुंचा है। गरीब व्यक्ति के परिवार में जब कोई बीमार पड़ता था तो इलाज के लिए पैसे ना होने पर उसका जीवन समाप्त हो जाता था।
लेकिन इस योजना के अंतर्गत जो कार्ड गरीब परिवारों को दिए जा रहे हैं इन से 500000 तक का निशुल्क इलाज प्रत्येक कार्ड धारक को व उसके परिवार को उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गांव गरीब और किसानों के हित में कार्य करने वाली सरकार हैं।जहां उज्जवला योजना के माध्यम से निशुल्क गैस कनेक्शन देकर महिलाओं को धुएं से होने वाली बीमारियों से बचाया गया है वहीं आयुष्मान योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को स्वास्थ्य लाभ देने का कार्य केंद्र सरकार ने किया है।
सीएससी अधीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मोहम्मदी ब्लॉक में 22132 तथा मोहम्मदी नगर में 4500 लोगों को जन आरोग्य योजना के कार्ड दिए गए हैं।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बीडी वर्मा दिनेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, मनोज वर्मा अतुल रस्तोगी आशीष त्रिवेदी ,सत्यप्रकाश शुक्ला, रवि शुक्ला ,शिवम राठौर अतुल रस्तोगी, मनोज गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन सुशील शुक्ला ने किया।