पूर्ति निरीक्षक ने राशन कार्ड में नाम जुडवाने गई दलित महिला से किया छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज
फारुख हुसैन
मितौली-खीरी। मैगलगंज थाना क्षेत्र की एक महिला की तहरीर पर मितौली पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक के खिलाफ दलित एक्ट सहित छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है। देर शाम दर्ज किए गए मामले को लेकर कई कयास लगाए जा रहे।
मैगलगंज थाना क्षेत्र के बटलरगंज गांव की रहने वाली पीडिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि वह 29 नवम्बर को दोपहर करीब 3 बजे अपने राशन कार्ड के कटे यूनिट सही कराने मितौली ब्लाक स्थित आपूर्ति आफिस आई थी। मौके पर मौजूद पूर्ति निरीक्षक ब्रजेश कुमार मिश्रा उसे काफी देर उल्झाए रखा। जब उसने कई बार अपनी समस्या का समाधान करने को कहा तो पूर्ति निरीक्षक ने उसका हाथ पकड़ लिया। विरोध करने पर पूर्ति निरीक्षक ने उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। आरोप है कि जाति सूचक शब्द कहते हुए उसके वक्षस्थल पर हाथ डाल दिया।
पीडिता ने आरोप लगाया है कि जब वह किसी प्रकार बाहर निकले का प्रयास कर रही थी तो पूर्ति निरीक्षक ने उसकी कमर पकड़ कर पीछे खीच लिया। इससे वह पीछे गिर गई। वह किसी प्रकार चिल्लाते हुए बाहर भागी और वहां मौजूद कुछ लोगों से बताया तो पूर्ति निरीक्षक ने कार्ड काटने की धमकी दी। पूर्ति निरीक्षक ब्रजेश कुमार मिश्रा ने आरोपों का खंडन करते हुए बताया कि 29 तारीख को उनसे कोई महिला मिलने नही आई। न ही उन्हें इस तरह की कोई घटना की जानकारी है।