हत्या की आशंका पर कब्र से निकाला गया शव
तारिक खान
प्रयागराज। बहरिया थाना क्षेत्र में गत माह एक युवक चैराहा पर घायलावस्था में अचेत मिला था। जिसे इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। उसके शव को परिजनों ने सोरांव थाना क्षेत्र के फाफामऊ घाट पर दफन कर दिया था। लेकिन उसकी मौत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। इस बीच उसकी हत्या किए जाने की चर्चा चली तो परिजन बिचलित हो उठे।
इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया। परिजनों ने डीएम से बेटे की हत्या की आशंका जताई। मामला गंभीर देख डीएम ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने का आदेश दे दिया। जिस पर रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शव कब्र से बाहर निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम सूत्रों की माने तो रिपोर्ट हत्या की ओर कहीं न कहीं इसारा कर रही है।
जानकारी के अनुसार बहरिया थाना क्षेत्र के सरायं सुल्तान निवासी सूर्य नारायण पटेल अपने तीन बेटों और दो बेटियों तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहा करते है। उनका सबसे बड़ा बेटा 28 वर्षीय अवध नारायण पटेल आविवाहित था और उसकी शादी को लेकर रिश्ते भी आ रहे थे। इस बीच 17 नवम्बर 18 को वह बहरिया चैराहा पर घायल अचेत पड़ा था। उसके सिर पर चोट के निशान थे। सूचना पर परिजन पहुंचे और उसे पहले स्थानीय अस्पताल ले गए। शहर के कई अस्पतालों में उसे दिखाया लेकिन कोई आराम नहीं मिला तो उसे पीजीआई सड़क के रास्ते लेकर जा रहे थे कि 19 नवम्बर 18 को उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। उसकी मौत के बाद परिजन और गांव के लोगों ने उसका शव फाफामऊ के गंगाघाट पर दफन कर दिया। लेकिन इस बीच उसकी मौत को लेकर तरफ तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। बात फैली तो हत्या की बात की जाने लगी।
बेटे की हत्या की आशंका पर परिजन विचलित हो उठे। और जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शव का पोस्टमार्टम कराए जाने का आदेश दिया। डीएम के आदेश के बाद रविवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी फाफामऊ घाट पर परिजनों के साथ पहुचे और वीडियाग्राफी के बीच शव को कब्र से निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम सूत्रों की माने तो अवध नारायाण की मौत की वजह सिर और पेट में चोट लगाने के कारण से हुई। यह चोट उसे कैसे लगी यह जांच का विषय जरूर हो गया है। रिपोर्ट कहीं न कही परिजनों की आशंका को बल दे रहा है। खैर पुलिसिया जांच में क्या आयेगा यह तो समय ही बतायेगा।