कौशाम्बी: नगर पालिका परिषद भरवारी स्टेशन मे दुर्घटनाग्रस्त होने से बची संगम एक्सप्रेस
तब्जिल अहमद
कौशाम्बी: जनपद के इलाहाबाद मण्डल के अन्तर्गत भरवारी रेलवे स्टेशन पर रेल विभाग की बड़ी खामियां सामने आई है। भरवारी स्टेशन पर शनिवार सुबह संगम एक्सप्रेस 6:40 पर आने का समय है, भरवारी स्टेशन का लेकिन 1 घटा 20 मिनट लेट होने से 8 बजे आने वाली थी।
आपको बताते चले कि भरवारी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर लाइन टूटी हुई थी जिसमें जिम्मेदार अधिकारियों ने ना देखते हुए बल्कि स्थानीय लोगो के द्वारा रेलवे लाइन टूट जाने की सूचना दी गई । आनन फानन मे स्टेशन मास्टर ने प्लेटफार्म न० 1डाउन लाइन पर आने वाली सभी ट्रेनो का संचालन कासन लगाकर रोका और ट्रेनो को मेन लाइन से निकाला जिसमे संगम एक्सप्रेसस ब्रह्मपुत्र मेल सहित लगभग आधा दर्जन ट्रेने मेन लाइन से निकाली गयी ।
स्टेशन मास्टर से पूछे जाने पर अधिकारियों ने रेल लाइन टूटने का मुख्य कारण अधिक ठंड होना बताया बल्कि रेल कर्मचारियों ने तुरंत उस पर कार्यवाही करते हुए काम शुरू कर दिया दिल्ली से हावड़ा मुख्य रेलमार्ग है आपको बता दे जिस प्लेटफार्म नंबर एक पर आने वाली संगम एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर न रोककर मेन लाइन पर रुकी जिसमें यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा वहीं भरवारी से इलाहाबाद सफर कर रहे हैं आफताब अहमद सभासद ने बताया कि रेल पटरी टूटना और अचानक यात्रियों की नजर पड़ जाने के कारण संगम एक्सप्रेस क्षतिग्रस्त होने से बाल बाल बची।