पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आयोजित हुआ किसान मेला, सम्मानित हुए किसान
तबजील अहमद
कौशाम्बी जनपद में आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चरण सिंह के जन्म दिन पर कलेक्ट्रेट के उदयन सभागार में एक किसान मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ जनपद के जिलाधिकारी मनीष कुमार के द्वारा दीपक जलाकर एवं पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के मसीहा थे, उन्होंने किसानों की उन्नति के बारे में हमेशा कार्य किया। हमें उनके जन्मदिवस को एक किसान दिवस के रूप में मनाना चाहिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कृषि , मत्स्य पालन,उद्यान एवं पशुपालन विभाग से सम्बधित किसानो को उत्कृष्ट कार्य हेतु माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा भी 2 किसानों को सम्मानित कुत्ता गया। किसान सम्मान दिवस एवं किसान मेले में जिलाधिकारी ने कहा कि किसान अपनी आय को दुगना, खेती को वैज्ञानिक एवं नयी तकनीको के द्वारा कर सकते है। सरकार भी अब किसानों की उपज को सीधा लेने लगी है जिससे बिचौलियों का काम अब रुक गया है। सरकार अब आवारा पशुओं की समस्या को दूर करने के लिए गौशाला एवं गौ संरक्षण केंद्र का भी निर्माण करा रही है।
किसान सम्मान दिवस के उपलक्ष्यमें उपकृषि निदेशक , कृषि वैज्ञानिक डॉ अजय एवं कृषि विभाग के अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।