प्राकृतिक एवं एक्युप्रेशर चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
फारुख हुसैन
खमरिया. खीरी. कस्बा खमरिया स्थित श्री गायत्री शक्तिपीठ खमरिया पर एक दिवसीय प्राकृतिक एवं एक्युप्रेशर चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ मनोज वर्मा ने बताया कि किस प्रकार मनुष्य बिना दवा प्रयोग किये, योग व प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति द्वारा मिट्टी, पानी, भाप की चिकित्सीय पद्धति द्वारा मनुष्य स्वस्थ रह सकता है। इलाहाबाद विश्व विद्यालय में देव संस्कृति विश्व विद्यालय शान्तिकुंज हरिद्वार के सेवा निवृत्त प्रोफेसर ए पी चन्द्रवंसी द्वारा एक्यूप्रेशर के सम्बन्ध में लोगो को जानकारी दी।
प्रोफेसर चन्द्रवंसी ने बताया हमारे हाथ में पूरा शरीर समाया हुआ है और हाथ के अलग अलग बिन्दुओ को दबा कर व मेथी, मटर, चना, रंग आदि की पट्टी द्वारा हम शरीर के अनेक रोग जैसे बवासीर, सरदर्द, पेटदर्द, पीठदर्द, घुटना दर्द, पथरी, हाई लो ब्लड प्रेशर उल्टी मिर्गी आदि घातक बीमारी को हम बिना दवा खाये ठीक कर सकते है। शिविर के दौरान मुरलीधर मौर्य, जयंती विश्वकर्मा, भानू प्रकाश शुक्ला जी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।