सिंगाही – नगर रक्षा समिति का हुआ गठन
फारुख हुसैन
सिंगाही खीरी। ग्राम व नगर रक्षा समिति का गठन जनता के सहयोग के लिए किया गया है, जो पुलिस का ही अंग हैं। समिति के सदस्य समाज में कानून व्यवस्था बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। यह बात निघासन क्षेत्राधिकारी स्वीरत्न गौतम ने गुरुवार को मोतीपुर में आयोजित नगर व ग्राम सुरक्षा समिति के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
मोतीपुर के प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी ने कहा कि अब आमजन अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो रहे हैं। समाज में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी रहे और अमन चैन रहे। इसके लिए सभी को मिल कर प्रयास करने होंगे।
कार्यक्रम में थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा कहा कि रक्षा समिति के सदस्यों को जो अधिकार दिए गए हैं उनका इस्तेमाल हमेशा शासकीय हित में करें। हमेशा बेहतर से बेहतर कार्य करने का प्रयास करें। उन्होंने बताया कि नगर व ग्राम सुरक्षा समिति के पुलिस का हिस्सा रहते हैं और उन्हें ड्यूटी के समय पुलिस के समान ही अधिकार प्राप्त होते हैं। प्रशिक्षण में ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों को संचालन का प्रशिक्षण सहित अन्य जानकारी दी गई। इस अवसर पर मोतीपुर प्रधान केडी वर्मा, हरीश पटेल, अजय मिश्र, मुकेश सोनी, सुरथ बहादुर, मुजम्मिल खां योगेश शर्मा, राजेंद्र कुमार, सहित सेकड़ों लोग उपस्थित रहे।