लखीमपुर खीरी: पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ इनामी रूपन लोनिया
फारुख हुसैन
लखीमपुर (खीरी). सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की नहर पटरी पर एक गन्ने के खेत मे कुछ बदमाश छुपे हुए है। पुलिस ने गन्ने के खेत को घेरकर कर बदमाशों को ललकार तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी।
लखीमपुर खीरी में शनिवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान 15 हजार का इनामी बदमाश रूपन लोनिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस इनामी से पूछताछ कर रही है। पुलिस को इस बदमाश की काफी दिनों से इसकी तलाश थी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के पास से पिस्टल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की नहर पटरी पर एक गन्ने के खेत मे कुछ बदमाश छुपे हुए है। पुलिस ने गन्ने के खेत को घेरकर कर बदमाशों को ललकार तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। जिसमें रूपम लोनिया नाम का बदमाश मौके से पकड़ा गया।
वहीं एक बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए बदमाश पर लखीमपुर खीरी समेत कई जिलों में हत्या डकैती और अपहरण के कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने रूपम लोनिया पर 15 हजार का इनाम भी घोषित किया था।