मऊ – जाने कब होगा कृषि निवेश मेला
संजय ठाकुर
मऊ : सत्र 2018 में शासन द्वारा किसानों के हितार्थ उचित कीमत एवं उचित स्थान पर कृषि सम्बन्धी निवेशों एवं नवीन तकनीक के साथ संतुलित उर्वरक, उन्नतशील बीज एवं अन्य लाभकारी योजनाओं को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद के सभी विकास खण्डों में निम्न तिथियों में कृषि निवेश मेला आयोजित होगा
विकास खण्ड कोपागंज में 03 दिसम्बर,2018 को स्थान काली मन्दिर फतेहपुर, वि0ख0 परदहां में 04 दिसम्बर को प्राथमिक विद्यालय राघोपट्टी, वि0ख0 रतनपुरा में 05 दिसम्बर को पंचायत भवन मीरपुर, वि0ख0 मुहम्मदाबाद गोहना में 06 दिसम्बर को हनुमान मन्दिर सुतरही, वि0ख0 रानीपुर में 07 दिसम्बर को प्राथमिक विद्यालय खानपुर, वि0ख0 घोसी में 08 दिसम्बर को शिव मन्दिर तिलई बुजुर्ग, वि0ख0 बड़रांव में 10 दिसम्बर को पंचायत भवन भीरा, वि0ख0 दोहरीघाट में 11 दिसम्बर को दुर्गा मन्दिर कोरौली, वि0ख0 फतेहपुर मण्डांव में 11 दिसम्बर,2018 को प्राथमिक विद्यालय बदनपुर में सभी स्थानों पर कृषि निवेश मेला प्रातः 11:00 बजे से आयोजित किया जायेगा।