असलहो संग पकडे गए तीन शातिर अपराधी
संजय ठाकुर
मऊ : दिनांक 07.12.2018 को पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र बहादुर के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे स्वाट टीम व थाना रानीपुर पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना पर कि भुईलीपुर मोड़ के पास एक सफेद रंग की अर्टिगा गाड़ी जिसका नम्बर न्च् 50 ।ब् 0001 खड़ी है जिसमे दो-तीन व्यक्ति बैठे है जो अबैध असलहा लिये है कोई घटना कारित करने के फिराक मे है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है इस सूचना पर विश्वास करके दोनो टीम घेराबंदी कर अर्टिगा गाड़ी सहित अर्टिगा गाड़ी मे बैठे तीन व्यक्तियों को समय 22.50 बजे अबैध असलहा व कारतुस के साथ पकड़ लिया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण –
1. गौरव सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी सिंहपुर थाना तरवां जनपदआजमगढ़
2. निजामुद्दीन पुत्र सदरुद्दीन निवासी छत्तवारा (बडापुर) थाना सिधारी आजमगढ़
3. दिव्यांशु पाण्डेय पुत्र विनोद पाण्डेय निवासी हलुवाड़ीह थाना सिधारी आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त ने पूछताछ मे बताया कि साहब हम लोग आजमगढ़ के मूल निवासी है हमारा दोस्त जनता पी0जी0 कालेज रानीपुर से छात्र संघ चुनाव लड़ा था उसमे कुछ लड़को से वाद विवाद चल रहा था उनको शबक सिखाने के लिए हम लोग यहाँ घुम रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया। क्योंकि दिन मे पुलिस काफी सक्रिय थी इसलिए हम लोग कुछ नही कर पाये थे ।
बरामदगी-
1. एक अदद पिस्टल 32 बोर
2. तीन अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर
3. एक अदद तमंचा 315 बोर
4. दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
5. 3 अदद मोबाईल फोन भिन्न भिन्न कम्पनी के
6. एक अदद इर्टिका गाड़ी चार पहिया सफेद रंग।
पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम को उत्साहवर्धन हेतु 5000 रु0 नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।