टीका लगाने से नहीं होंगी बीमारियां
बापूनन्दन मिश्र
रतनपुरा (मऊ):शिक्षाक्षेत्र रतनपुरा के न्यायपंचायत चकरा स्थित प्रा.वि. जमदरा(अंग्रेजी माध्यम)एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय जमदरा मे अध्ययनरत लगभग 200बच्चों को खसरा और रुबैला प्रतिरोधी टीका लगाया गया। स्वस्थ भारत की परिकल्पना को साकार रुप देने तथा बाल मृत्यु दर मे कमी लाने के उद्देश्य से खसरा और रुबैला जैसी घातक बीमारियों से बचाव हेतु 9माह से15वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे के टीकाकरण हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है।
टीकाकरण मे प्रा.स्वास्थ्य केन्द्र चकरा डा.मूलचन्द, ए.एन. एम. बिन्दू , पूनम शर्मा(आशा) एवं दिनकर तथा विद्यालय के शिक्षक ब्रह्मनन्द मौर्य,धर्मवीर सिंह,आशा यादव, रेनू भाष्कर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।