सशस्त्र सीमा बल 39 वाहिनी के तत्वाधान में किया गया मुफ्त पशु चिकत्सा शिविर का आयोजन
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी। भारत नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल 39 वाहिनी के तत्वाधान में बुधवार को ग्राम कजरिया में मुफ्त पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें ग्रामीणों के पशुओ का इलाज कर विभिन्न प्रकार की दवाइयां वितरित की गई ग्राम कजरिया में 39 वाहिनी के तत्वाधान एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम के प्रधान श्री राम बहादुर राना के द्वारा किया गया जिसमें क्षेत्रीय मुख्यालय पीलीभीत के पशु सर्जन डॉक्टर एस एम सिंह ने अपनी वेटरनरी टीम के साथ गांव कजरिया में लगभग 220 पशुओं की समस्याओं का इलाज कर निराकरण किया और मुफ्त में दवाइयां भी वितरित की इस अवसर पर गांव के ग्राम प्रधान श्री राम बहादुर राणा एवं पंचायत सदस्य श्री बधाई भदई राना व समस्त सीमा बल के अधिकारियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और इस अभियान की सराहना की और कहा जिले के इस सब से पिछड़े गांव में एसएसबी द्वारा आगे भी ऐसे शिविर आयोजित करते रहने हेतु निवेदन किया कार्यक्रम में कंपनी गौरीफंटा निरीक्षक अभय कुमार यादव कजरिया पीओपी कमांडर और जवानों सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे