नेपाल वाणिज्य संघ प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से की भेंट
प्रदेश के प्रमुख शहरों से धनगढ़ी को सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग
फारुख हुसैन
पलिया कलां// धनगढ़ी÷ नेपाल उद्योग वाणिज्य महासंघ सहित वहां के अन्य व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि मंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से भेंट कर लखनऊ से धनगढ़ी नेपाल तक बसें चलाने व गौरीफंटा बॉर्डर चेक पोस्ट का चौमुखी विकास करने की मांग की। इस पर उन्होंने प्रदेश के मुख्य सचिव को कई निर्देश दिए।
यह जानकारी प्रतिनिधिमंडल के साथ गए कैलाली उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष शंकर गोमती ने दी। उन्होंने बताया कि नेपाल उद्योग वाणिज्य महासंघ के अध्यक्ष भवानी राणा के नेतृत्व में धनगढ़ी के कई व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि ने लखनऊ पहुंचकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की और नेपाल बॉर्डर की गौरीफंटा चेक पोस्ट का विस्तार कर इन दिनों बन रही। दुधवा गौरीफंटा सड़क को और चौड़ा करने की मांग की। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों से सीधे धनगढ़ी नेपाल तक रोडवेज बसें चलाने पर भी जोर दिया। ताकि भारत व नेपाल के नागरिकों के मध्य संबंध और प्रगाढ़ हो सके, तथा पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। इस पर उन्होंने प्रदेश के मुख्य सचिव को बुलाकर इस संबंध में कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए।