गहलोत के हाथो में तीसरी बार राजस्थान की बागडोर, सचिन पायलट ने भी लिया उपमुख्यमंत्री की शपथ

अब्दुल रज्जाक

जयपुर. सूबे के नए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए मुखिया के तौर पर शपथ ली। साथ ही उप मुख्यमंत्री की सचिन पायलट ने शपथ ली। राज्यपाल कल्याण सिंह गहलोत और पायलट को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। शपथग्रहण समारोह के लिए जयपुर के अलबर्ट हॉल को दुल्हन की तरह की तरह सजाया गया था। राज्य की पूरी कैबिनेट अभी तय नहीं हुई है। बीएसपी प्रमुख मायावती और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कार्यक्रम में शिरकत नहीं की। अशोक गहलोत तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। इससे पहले गहलोत साल 1998 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे। तब उनका कार्यकाल 2003 तक रहा था। फिर वह साल 2008 से 2013 तक दूसरा कार्यकाल पूरा करने में सफल रहे थे।

शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह समेत कई कांग्रेस के दिग्गज नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अलबर्ट हॉल पहुंची। समारोह में नवजोत सिहं सिद्धू, फारुख अब्दुल्ला, दानिश अली, प्रफुल्ल पटेल, मल्लिकार्जुन खड़े, शीला दीक्षित, राजबब्बर समेत कई अन्य विपक्षी दलों के नेता भी पहुंचे हैं। खुद अशोक गहलोत ने सभी की एयरपोर्ट पर अगवानी की।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *