डॉक्टरों की मनमानी व अस्पताल में पार्किंग न होने के सम्बंध में दिया ज्ञापन
गौरव जैन
रामपुर/ आज दिनांक 19-12-18 को हम एकता मंच के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सोपा जिसमे उनकी मांग थी कि रामपुर अनेक प्राइवेट प्रेक्टिस करने वाले डॉक्टर और अस्पताल है जो बीमारी से परेशान मरीज़ों से मनमानी फीस बसूलते है तथा चिकित्सीय जांचों के नाम पर पैथोलॉजी केंद्रों से साठ गांठ कर मोटा कमीशन भी लेते है हालत यह तक है कि हर बड़े डॉक्टरों के अपने परिसर में ही मेडिकल स्टोर्स खोले हुए है और इनकी लिखी दवाई उनके इलावा किसी और मेडिकल पर नही मिलती है। मरीज़ों को इन मेडिकलो की लंबी लाइन में लगकर महंगी दवा खरीदनी पड़ती है।
रामपुर शहर में पहले से जाम एक समस्या है जिसकी बड़ी बजह ऐसे प्राइवेट क्लीनिक और अस्पताल है जिन्होंने अपने परिसरों में पार्किंग की उपलब्ध ही नही कराई है स्टाफ और मरीज़ों के वाहन सड़को पर खड़े होते है। हम एकता मंच आपसे अनुरोध करता है कि इस ओर अवश्य ध्यान दे तथा फीस में कमी व पार्किंग की समस्या के लिए उचित कदम उठाने की क्रपा करे। ज्ञापन देने वालो में जिलाध्यक्ष कमल तुरैहा , फैजान खान , अर्शी खान , शादाब खान , उम्र मलिक, नासिर खान आदि मोजूद रहे।