ओ.पी. सिंह को हटाये जाने की बात निकली कोरी अफवाह, अफवाह फ़ैलाने वाले सिपाही पर गिरी गाज
शाहरुख़ खान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह को पद से हटाये जाने की अफवाह शनिवार को महकमे में दिन भर कानाफूसी होती रही। शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह तक इस बात की तस्दीक करने के लिए लोग डीजी मुख्यालय पर फोन करते रहे। अंत में शाम तक इस अफवाह पर पूर्ण विराम लग गया।
वही दूसरी तरफ इस अफवाह को फ़ैलाने वाले सिपाही पर गाज गिर गई और उसको लाइन हाज़िर कर दिया गया है। बताते चले कि इस वर्ष के आखरी महीने में प्रदेश भर में क्राइम की बाढ़ आ गई। बुलंदशहर हिंसा, आगरा में शोहदो द्वारा युवती को जिंदा जलाने, सुल्तानपुर की घटना सहित लूट व हत्या जैसी कई आपराधिक घटनाओं के बाद कानून- व्यवस्था को लेकर लगातार विपक्ष सरकार पर निशाना साधा रहा है। वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी बीच शुक्रवार को देर रात ओ.पी. सिंह को हटाये जाने की अफवाह को पर लगया।
इस सम्बन्ध में जब मीडिया ने डीजीपी के जनसंपर्क अधिकारी ने इस बाबत शनिवार शाम इसे महज अफवाह बताया। कहाकि यूपी पुलिस कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए गंभीरता से काम कर रही है। दूसरी ओर इस तबादले की अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले सिपाही को बिजनौर के कप्तान ने लाइन हाजिर कर दिया है। बताया गया कि सिपाही इस ट्रांसफर की अफवाह को उड़ा रहा था। इस अनुशासनहीनता पर सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बिजनौर जिले की सहानपुर चौकी पर तैनात सिपाही अमित चौधरी ने डीजी के ट्रांसफर की खबर उड़ाई थी।