बलिया:1171 पेटी अबैध शराब के साथ पांच गिरफ्तार
अंजनी रॉय
बलिया:- पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र नाथ द्वारा अबैध शराब माफियाओ व तस्करो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे दिनांक 15.01.2019 को प्रात:काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को जरिये मुखबिर सूचना मिली की हरियाणा से होकर फेफना के रास्ते ट्रक संख्या HR 11 H 8300 व इनोवा लग्जरी वाहन संख्या HR 06 Z 4777 आ रही है जो बिहार की तरफ जायेगी जिसमें अबैध अंग्रेजी शराब ले जायी जा रही है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय हमराह व प्रभारी स्वाट टीम मय टीम कटहल नाला के पास HR नं0 की इनोवा को रोकने का प्रयास किया गया तो उन लोगों द्वारा गाड़ी की स्पीड बढ़ा कर बैरिया की तरफ भागने लगे जिसे चित्तु पाण्डेय चौराहे पर रोक लिया गया तथा इनके वाहन को चेक किया गया तो CRAZY ROMIO WHISKY (FOR SALE IN ARUNACHAL PRADESH ONLY) कम्पनी की 30 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई इस संबंध में इनोवा कार में बैठे तीनों व्यक्तियों से कड़ाई से पुछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि पीछे से आ रही ट्रक सं0 HR 11 H 8300 आ रही है
जिसमें अवैध शराब लेकर हमलोग बैरिया के रास्ते बिहार ले जा रहे है, ट्रंक सं0 HR 11 H 8300 को कटहल नाला के पास रोका गया जिसमें से 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये, ट्रक की तलाशी ली गयी तो उसमें से 1141 पेटी अबैध अंग्रेजी शराब की बरामद की हुई जिसमें पाँचों अभियुक्तों 1.कुलदीप सिंह पुत्र इन्दर सिंह निवासी बलीकुतबपुर थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा, 2.अऩिल कुमार वाल्मिकी पुत्र रणजीत सिंह निवासी शहर मालपुर थाना बाबुलली जिला सोनीपत हरियाणा, 3. सोमवीर पुत्र अनुप सैनी निवासी कुतुबपुर थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा, 4.गुरुमेज सिंह पुत्र प्रकाश सिंह निवासी रोडगाँव थाना सफीदु जिला जिल्द हरियाणा, 5. हीरा लाल पुत्र बलवन्त यादव निवासी दव्वन खेरी थाना गल्ला जिला कैथल हरियाणा से कड़ाई से पुछताछ की गयी तो इऩके द्वारा बताया गया कि हमलोग हरियाणा से अवैध अंग्रेजी शराब लाकर बिहार में ऊचे दामों पर बेच देते है। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 16/19 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 60/63/72 EX ACT के तहत अभियोग पंजिकृत किया गया है। तथा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है तथा बरामद वाहनों को 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया है।