विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर-जय प्रकाश
प्रदीप दुबे विक्की
गोपीगंज(भदोही) भाजपा उद्योग व्यापार संगठन की बैठक चुड़िहारी मोहाल स्थिति शशी कौशल के आवास पर संपन्न हुई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 6 सूत्रीय लाभ, व्यापारियों ,पिछड़ों के सम्मान को देखते हुए सर्वणों को 10% आरक्षण देकर सबका साथ सबका विकास के विश्वास पर खरा उतरने का काम किया है । वहीं सपा-बसपा मानसिकता के अधिकारी भदोही जनपद में पार्टी को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं ।.कुछ भ्रष्ट अधिकारी भोली-भाली जनता को लूटने का काम कर रहे हैं ।
वक्ताओं ने कहां की भाजपा उद्योग व्यापार संगठन के जिला कार्यालय में 30 महीने की बिल गलत तरीके से 80हजार रू० भेजा गया है ।इतना ही नहीं बिना सूचना दिए कार्यालय का कनेक्शन भी काट दिया गया है ।इसी तरह से उपभोक्ताओं को लाखों रुपए की मिल भेज कर दलालों के माध्यम से मामलों को निपटा लिया जाता है । इस तरह बीजेपी सरकार को भ्रष्ट अधिकारी बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं । इस बाबत जिलाध्यक्ष व्यापार संगठन जय प्रकाश जायसवाल ऊर्फ माखन ने विद्युत विभाग के अधिकारी जेई मनोज कुमार और एसडीओ कृष्ण कुमार गुप्त से बातचीत करना चाहा तो बदसलूकी की गई। जिसका शीघ्र ही भाजपा व्यापार संगठन के लोग जांच कराकर अफसरों को बेनकाब करने का कार्य करेंगे ।बैठक में शशि कौशल, रामजस यादव ,राजेश हरिजन, अशोक सेठ, दिनेश शर्मा ,राजेश विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, अमित जायसवाल ,जितेंद्र गुप्ता, आशीष सिंह आदि शामिल रहे।