सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज बनेगा दिव्यांग प्रमाणपत्र
प्रदीप दुबे विक्की
जनपद भदोही न्यूज़
रंग लाया काशियाना फाउंडेसन का प्रयास
हर माह के दूसरे बुधवार को लगेगा शिविर
पहला शिविर 13 को फरवरी को
दिव्यांग प्रमाणपत्र में लिए अब ज्ञानपुर का चक्कर नही लगाना पड़ेगा |काशियाना फाउंडेशन के भागीरथ प्रयास से मुख्य चिकित्साधिकारी भदोही ने गोपीगंज में शिविर लगाने की अनुमति प्रदान कर दी है| पहला शिविर 13 फरवरी दिन बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में आयोजित होगा| यह जानकारी फाउंडेशन के सुमीत कुमार सिंह ने दी | बताया कि अब प्रत्येक माह के दूसरे बुधवार को आयोजित शिविर मे प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा | पहला शिविर 13 फरवरी को आयोजित किया गया है |इसमें प्रमुख रूप से दिव्याग विभाग के मुख्य आयुक्त डॉक्टर कमलेश कुमार पांडेय नई दिल्ली के साथ ज्ञानपुर बिधायक विजय मिश्रा , औराई के दीनानाथ भास्कर जिलाधिकारी भदोही मुख्य विकास अधिकारी भदोही मुख्य चिकित्सा अधिकारी भदोही की उवस्थिति में शिविर का शुभारंभ किया जाएगा |