तहसील बार चुनाव में मोती लाल अध्यक्ष व शिवप्रसाद सिंह महामंत्री निर्वाचित
प्रदीप दुबे विक्की
भदोही जनपद में तहसील बार एसोसिएशन सत्र 2019-20 के अध्यक्ष व महामंत्री पद पर चुनाव 29 जनवरी को संपन्न हुआ।सुबह 9 बजे से 3.30 बजे तक 933 मतदाता के सापेक्ष 616 मतदान हुआ 65.81 प्रतिशत।तत्पश्चात 25 चक्र में मतगणना के बाद गणना की घोषणा हुई।मुख्य निर्वाचन अधिकारी कृपाशंकर मिश्र ने बताया कि अध्यक्ष पद पर मोती लाल 315 मत पाकर 52 मतो से विजयी हुए।सूर्यप्रसाद द्विवेदी 263 व विनोद कुमार राय 30 मत पाकर क्रमस द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।महामंत्री पद पर शिवप्रकाश सिंह 312 मत पाकर विजयी हुए।दुसरे स्थान पर विजय शंकर यादव 294 मत पाये। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीन अध्यक्ष पद व दो महामंत्री पद पर मोकाबला था जिसका परिणाम आ गया।अन्य पदो पर निर्विरोध निर्वाचन वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रेश यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष विनय कुमार राज, कोषाध्यक्ष पंकज पाण्डेय के अलावा कार्यकारिणी सदस्य में गंगाराम यादव, धनंजय पाठक, अरुण दूबे, जयनाथ बिंद, रामप्रसाद गौतम, राजेंद्र प्रसाद, रामप्रकाश यादव, संदीप यादव, चंद्रेश राय, राजेंद्र मिश्र का हो चूका था। इसके अलावा सयुक्त मंत्री, आय व्यय निरीक्षक व पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर कोई नामांकन न होने से पद रिक्त रह गया है।चुनाव सम्पन कराने में पुलिस बल की तैनाती रही। मतगणना करने में सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रसन्न कुमार मिश्र, अशोक श्रीवास्तव, राजेश मिश्र, विनोद उपाध्याय, अरविंद शुक्ल, सियाराम यादव, गुलाब सिंह, बरसाती लाल राय, लालचंद्र विश्वकर्मा, रामसूरत, नागेन्द्र सरोज शामिल है।