राष्ट्रीय लोक दल के पास कई अन्य विकल्प है मौजूद : आसिम खाँ
गौरव जैन
रामपुर : आज रालोद के प्रदेश महासचिव आसिम खाँ ने कहा कि सपा बसपा ने 38 38 सीटों का बंटवारा ऐसे कर लिया गया जैसे उतर प्रदेश में 80 सीटें नही 80 बीघा ज़मीन हो 2 बीघा दान कर दी बाक़ी के मालिक बन बैठे,,याद रहे 2014 के लोकसभा चुनाव में RLD 5 सीटे हारकर गयी थी वही बसपा भी 19 सीटें हार कर ज़ीरो पर रही थी सपा भी 5 सीटें ही ब् मुश्किल तमाम जीती थी । देश को महागठबंधन की ज़रूरत है ये गठबंन्धन सर्वमान्य नही लगता । राष्ट्रीय लोकदल को ये दोनों दल कमज़ोर समझने की भूल कर रहें है याद रहे डूबती हुई नैया को अगर बचाना है तो राष्ट्रीय लोकदल का सहारा लेना ही पड़ेगा अन्यथा राष्ट्रिय नेत्र्तव एवं राष्ट्रीय लोकदल के पास कई अन्य विकल्प मौजूद हैं ।