राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक संपन्न
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की एक बैठक मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ओमपाल विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष सन्तोष मौर्य ,जिला महामंत्री अर्चना भाष्कर, जिला मंत्री बीना रावत, ब्लाक अध्यक्ष कौशल प्रजापति की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ओमपाल ने कहा कि अन्य शिक्षक संगठनों की अपेक्षा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का उद्देश्य केवल शिक्षक राजनीति नहीं वरन् शैक्षिक महौल भी तैयार करना है।हम सभी को मिलकर नए भारत का निर्माण करना है।
जिलाध्यक्ष संतोष मौर्य ने संगठन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठित रह कर किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है असंगठित लोग अपना व अपने समाज व राष्ट्र का उत्थान नहीं कर सकते। ब्लाक अध्यक्ष कौशल प्रजापति ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जहां शिक्षकों में नैतिक मूल्यों, आचार विचार व कर्तव्यनिष्ठा में उत्तमता हेतु सदैव तत्पर है वहीं दूसरी ओर एक शैक्षिक माहौल में शिक्षण कार्य हो इसका भी बोध कराता है और समय समय पर अपनी मांगों आदि के लिए संघर्ष भी करता है।
इसलिए सभी को संगठित रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। इस मौके पर जिला मंत्री अजय कुमार शर्मा, ब्लाक उपाध्यक्ष श्रीमती रिंकी यादव, विपिन कुमार गुप्ता, ब्लाक महामंत्री महामंत्री दिलीप कुमार, मंत्री /कोषाध्यक्ष अमित कुमार त्रिवेदी, श्रीमती कल्पना झा, अरूण कुमार मौर्य, सोनम चौधरी,रामकुमार शर्मा, गोपेंदर जी, धर्मेंद्र यादव, विक्रम जीत सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।