सिंघाही में शुरू हुई सौभाग्य योजना
फ़ारुख हुसैन
सिंगाही खीरी। बिजली के बगैर जीवन यापन कर रहे गरीब परिवारों के घरों में उजाला लाने के लिए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री हर घर बिजली योजना (सौभाग्य योजना) शुरु हो गई। इस मौके पर कस्बे के वार्ड नंबर 13 के सभासद मसूद खान द्वारा तमाम पात्र परिवारों को निशुल्क बिजली कनेक्शन सामग्री वितरित किया गया। गरीब परिवारों को बिजली कनेक्शन का सामान वितरित कर इस योजना को उनके लिए वरदान बताया। सभासद ने बताया कि गरीब परिवारों को दो श्रेणियों में बांटने के साथ उनके चिन्हांकन को अपने मानक तय किए हैं।
अत्यंत गरीब परिवारों को कनेक्शन का सारा सामान, यहां तक कि नजदीकी पोल से मीटर तक सर्विस लाइन केबिल मुफ्त देने के साथ उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा जबकि दूसरी श्रेणी के कम गरीब परिवारों को सामान मुफ्त देने के साथ 500 रुपये कनेक्शन शुल्क 50 रुपये की दस मासिक किश्तों में लिया जाना है। कनेक्शन सामग्री पाकर लाभार्थियों में खुशी की लहर है