इलाहाबाद विश्वविद्यालय पुरा छात्रों का वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन ‘1 के’ पार
तारिक खान
प्रयागराज : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पुरा छात्रों के लिए बनाए गए रजिस्ट्रेशन पोर्टल में देश-दुनिया से रजिस्ट्रेशन कराने वाले पुरा छात्रों की संख्या एक हजार पार पहुंच गई है। इस वेब पोर्टल का गठन नवंबर 2018 में किया गया था। पुरा छात्रों के लिए विश्वविद्यालय के डेटा सेल ने एक रजिस्ट्रेशन फार्म भी गूगल के माध्यम से जारी किया था। इसको लेकर पुरा छात्रों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
पहली बार अस्तित्व में आया वेब पोर्टल
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डेटा सेल के चेयरमैन प्रो. एआर सिद्दीकी ने बताया कि विश्वविद्यालय में अभी तक कोई पुरा छात्र संगठन नहीं था। पहली बार पुरा छात्र संगठन के अस्तित्व में आने से काफी उत्साह दिख रहा है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वालों में राष्ट्रपति भवन से लेकर विभिन्न दूतावासों में काम कर रहे प्रशासनिक अधिकारियों, आइएएस, आइपीएस अफसर, राजनेता, वैज्ञानिक, अधिवक्ता, जज आदि शामिल हैं। यदि इसे आंकड़ों में देखें तो रजिस्ट्रेशन कराने वालों में राज्य सरकार के 28.9 फीसद, केंद्र सरकार के 23.2 फीसद, प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले 17.9 फीसद लोग शामिल हैं। इसके अलावा पब्लिक सेक्टर के 4.6 फीसद, कारपोरेट 3.4 फीसद व एनजीओ में काम करने वालों की संख्या 2.8 फीसद है। प्रो. सिद्दीकी ने बताया कि विदेश में रह रहे कई पुरा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यदि महिला और पुरुष के लिहाज से देखें तो रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या क्रमश: 17.9 व 82.1 फीसद है।
रैंकिंग सुधारने में महत्वपूर्ण होंगे यह आंकड़े
एनआइआरएस रैंकिंग, वार्षिक रिपोर्ट, ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजूकेशन, नैक मूल्यांकन में सभी जगह आंकड़े देने होते हैं। इन्हीं आंकड़ों का विश्लेषण कर किसी संस्थान की रैंकिंग निर्धारित की जाती है। विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट का आंकड़ा लगभग शून्य रहता है। इसका प्रतिकूल प्रभाव रैंकिंग पर भी पड़ता है। इसको देखते हुए विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर एक प्रोफार्मा अपलोड किया है। इस प्रोफार्मा को भरकर ईमेल आइडी पुरा छात्रों को अपलोड करना होगा। इसमें बेसिक जानकारियां देनी होंगी। विश्वविद्यालय के संघटक 11 महाविद्यालयों से भी सभी जानकारियां मांगी गई हैं। पुरा छात्रों का डेटा देने को कहा गया है।