मांगुर, थाई व बिग हेड मछली पाला तो होगी कार्रवाई: डीएम
अंजनी राय
बलिया: जिले में मांगुर, थाई व बिग हेड विदेशी मछली के पालन करने वाले मत्स्य पालकों पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई हो सकती है। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने चेतावनी जारी करते हुए साफ किया है कि ऐसी मछलियों के पालन पर 2001 से ही पूर्णतया वर्जित है। अगर कहीं ऐसी शिकायत मिलती है तो सम्बन्धित क्षेत्र के पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने मछली मंडी आदि जगहों पर निरीक्षण कर बीज विक्री आदि पर भी नजर रख निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए है। शासन के पत्र के अनुसार, ऐसी मछलियों पर रोक नहीं लगी तो कई जलीय पौधे व जलजीवों के विलुप्त होने का खतरा हो जाएगा। इससे पर्यावरण का संतुलन खराब होगा और मानव स्वास्थ्य पर भी इसका विपरीत असर होगा। जिलाधिकारी ने मछली मंडी आदि जगहों का भी निरीक्षण कर बीज विक्री के सम्बन्ध में जानकारी लेकर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।