बलिया – पुलिस को मिली भारी सफलता, 1 ट्रक से 1170 पेटी में 56160 शीशी शराब के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार

अंजनी राय

बलिया – पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ द्वारा अबैध शराब माफियाओ व तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व प्रभारी स्वाट टीम को जरिये मुखबिर सूचना मिली की ट्रक संख्या HR 55 N 9628 राजधानी रोड़ मालदेपुर से होते हुये बलिया शहर के रास्ते बिहार जायेगी जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब ले जायी जा रही है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय हमराह व प्रभारी स्वाट टीम मय टीम चन्द्रशेखर नगर मोड़ के पास मालदेपुर की तरफ से आ रही HR नं0 की ट्रक को रोकने का इशारा किया गया तो चन्द्रशेखर नगर मोड़ के कुछ पहले ही ट्रक रोक कर ड्राइवर अरमान अहमद पुत्र इमाम अली भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस बल की सहायता से पकड़ लिया गया।

जब ट्रक को चेक किया गया तो उसमें 1170 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब CRAZY ROMIO WHISKY (FOR SALE IN ARUNACHAL PRADESH ONLY) कम्पनी की बरामद हुई । इस संबंध में कड़ाई से पुछताछ की गयी तो, बताया गया कि हरियाणा से अवैध अंग्रेजी शराब लाकर बलिया के रास्ते बिहार ले जाकर ऊचे दामों पर बेच देते हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-24/19 धारा-419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 60/63/72 EX ACT के तहत अभियोग पंजिकृत किया गया है तथा बरामद ट्रक को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1.अरमान अहमद पुत्र इमाम अली निवासी जालुगुट्टी थाना जालुगुट्टी जिला गोहाटी आसाम ।
बरामदगी-
1. 01 अदद ट्रक संख्या HR 55 N 9628 (कीमत 20 लाख) ।
2. 1170 पेटी में 56160 शीशी CRAZY ROMIO WHISKY (FOR SALE IN ARUNACHAL PRADESH ONLY) अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत करीब 80 लाख रु0) ।
अनुमानित कुल कीमत 1,00,00,000 (एक करोड़) रूपये

बरामदगी करने वाली टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशीमौली पाण्डेय मय हमराह।
2- प्रभारी स्वाट टीम विनीत राय।
3- उ0नि0 संजय सरोज स्वाट टीम।
4- आरक्षी अतुल सिंह स्वाट टीम।
5- आरक्षी वेद प्रकाश दुबे स्वाट टीम।
6- आरक्षी आलोक सिंह स्वाट टीम।
7- आरक्षी अनिल पटेल स्वाट टीम।
8- आरक्षी शशि प्रताप सिंह सर्विलांस सेल।
9- आरक्षी राकेश यादव सर्विलांस सेल।
10- आरक्षी रोहित यादव सर्विलांस सेल।
बरामदगी करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा 15,000/- रू का पुरस्कार दिया गया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *