अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा की बैठक सम्पन्न, प्रदेश अध्यक्ष ने पुरस्कारों से नवाज़ा पदाधिकारियों को

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया)। अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रंजीत गुप्ता ने स्थानीय बीबीपुर स्थित मद्धेशिया धर्मशाला सभागार में रविवार की शाम आयोजित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों व त्योहारों पर महत्वपूर्ण योगदान व सक्रिय सामाजिक योगदान के लिए मद्धेशिया युवा मंच के पदाधिकारियों को स्मृतिचिंह प्रदान कर सम्मानित किया।

सम्मानित होने वाले युवा पदाधिकारियों में मद्धेशिया युवा मंच के अध्यक्ष चंदन कुमार, महामंत्री रजत कुमार, कोषाध्यक्ष धन्नू मद्धेशिया, आरएन गुप्ता, अतुल कुमार, रोहित कुमार, राहुल गुप्ता, किशन गुप्ता, मनिष कुमार, निलेश दीपू, शिवम गुप्ता बड़े, रवि कुमार, शिवा कुमार, विक्की गुप्ता, अंकित गुप्ता, कृष्णा मद्धेशिया, सत्यम मद्धेशिया व गोपी गुप्ता आदि शामिल है। इस दौरान राजेश गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, मोहन मद्धेशिया, संजीव गुप्ता, गणेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, दीपक मद्धेशिया, मृत्युंजय गुप्ता व राममनोहर गांधी आदि मौजूद रहे।

मद्धेशिया समाज के एकजुटता को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां हुयी गंभीर-रंजीत गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष रंजीत गुप्ता ने कहा कि मद्धेशिया समाज के एकजुटता को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां गंभीर हुई है। यही कारण है कि मद्धेशिया समाज के कुलगुरु बाबा गणिनाथ जी महाराज के नाम पर सरकार ने डाक टिकट जारी किया और गोरखपुर गोरखनाथ मंदिर में भी बाबा की प्रतिमा स्थापित हुई। जो हमारे समाज की सबसे बड़ी उपलब्धि है।  रविवार की देर शाम  गुप्ता बीबीपुर स्थित उमाशंकर गुप्ता के मद्धेशिया सभागार आयोजित अभामवैस के अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे।

अभामवैस के निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष रंजीत गुप्ता, महामंत्री गिरिजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष घनश्याम गुप्ता के बलिया में प्रथम आगमन पर अभामवैस के राष्ट्रीय मंत्री व बिल्थरारोड नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने स्वागत किया और मधुबन नपं चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया, अभामवैस युवा संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, देवरिया जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, संजीव गुप्ता, कुष्णा कुमार गुप्ता एवं अन्य अतिथियों को स्मृतिचिंह व अंगवस्त्रम आदि प्रदानकर सम्मानित किया गया।

अभामवैस के राष्ट्रीय मंत्री दिनेश गुप्ता संग निर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों ने पूरे प्रदेश में संगठन के विस्तार व नई कार्यकारिणी पदाधिकारी का चुनाव किए जाने पर विस्तार से चर्चा की। पदाधिकारियों ने एकस्वर से कहा कि देश के राजनीति में अहम भागीदारी को हर दल में हिस्सेदारी जरुरी है।

राष्ट्रीय मंत्री दिनेश गुप्ता ने कहा कि हमारी एकता जैसे-जैसे मजबूत हुई है, वैसे-वैसे ही हमारी राजनीतिक पहुंच भी बढ़ी है। समाज ने अब तक जो भी जिम्मेदारी दिया है, उसे निभाने में अपनी पूरी ताकत लगाता रहा हूं और भविष्य में अन्य जिम्मेदारियों से भी कतई पीछे नहीं हटने वाला। प्रदेश महामंत्री गिरिजेश गुप्ता ने कहा कि देश भर में स्थापित तमाम मंदिर व तालाबों के निर्माण में सबसे ज्यादा योगदान अब तक मद्धेशिया समाज व वैश्य समाज का रहा है। जिस पर हम गर्व करते है किंतु अभामवैस में गरीबों व असहाय जरुरतमंदों के सहायतार्थ भी जल्द ही कोष बनेगा।
बैठक को भाजपा नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र गुप्ता, डा. राम गुप्ता, दीनानाथ क्रांतिकारी आदि ने भी संबोधित किया।

इस दौरान विनोद गुप्ता, संजीव गुप्ता, कुष्णा कुमार गुप्ता, सभासद शिवमंगल उर्फ विक्की गुप्ता, पूर्व सभासद पुनीत गुप्ता, अमरचंद्र मद्धेशिया, मनोज प्यारे, गणेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, आरएन गुप्ता, दिलीप मद्धेशिया, मुन्ना गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, जयशंकर गुप्ता, नागेंद्र गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, गोयल जी, संतोष मद्धेशिया, हीरालाल गुप्ता, मृत्युंजय गुप्ता, बबलू गुप्ता, रमेश गुप्ता, संतोष मद्धेशिया, रविंद्र मद्धेशिया, धीरज गुप्ता, सुरेश आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता मोहन मद्धेशिया व संचालन विजय मद्धेशिया ने किया।

अभामवैस के जिलाध्यक्ष बने पत्रकार विजय मद्धेशिया
– अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत गुप्ता व महामंत्री गिरिजेश गुप्ता ने पत्रकार विजय मद्धेशिया को बलिया जनपद का जिलाध्यक्ष घोषित किया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *