बांदा के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र प्रत्यूष मिश्रा के संग

बर्खास्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने कर ली खुदकुशी

बांदा। रविवार की रात को जिला पंचायत के बर्खास्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। सुबह वहां से निकले लोगों ने शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे मृतक के परिवारीजनों ने शव की शिनाख्त की। परिजनों का कहना है कि बर्खास्तगी के कारण मृतक अवसादग्रस्त रहता था। इसी के चलते आत्महत्या कर ली।

शहर के लोधाकुआं मुहल्ला निवासी हीरालाल (45) जिला पंचायत में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत था। एक वर्ष पहले उसे बर्खास्तगी कर दिया गया था। तब से हीरालाल परेशान रहता था। धीरे-धीरे वह अवसाद ग्रस्त रहने लगा और बर्खास्त होने की परेशानी के चलते रविवार की रात तकरीबन साढ़े नौ बजे वह अपने घर से इलाज कराने जाने की बात कहकर निकल आया और भूरागढ़ में ट्रेन से कटकर आत्हमत्या कर ली। सुबह होने पर वहां से गुजरे लोगों ने शव पड़ा हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मर्चरी हाउस ले गई। ढूंढते हुए परिवार के लोग मर्चरी हाउस पहुंचे। बेटे देवेंद्र ने अपने पिता के शव की शिनाख्त कर ली। देवेंद्र ने बताया कि उसके पिता का लीवर की बीमारी भी थी, जिससे वह परेशान रहते थे। इसके अलावा जिला पंचायत से एक वर्ष पहले बर्खास्त कर दिए जाने के कारण वह बेहद परेशान रहते थे। मृतक के चार पुत्रियां और एक पुत्र है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराया है।

जिला पंचायत में बैठक 27 को होगी

बांदा। जिला पंचायत सभागार में 27 जनवरी को जिला सहकारी बैंक की बैठक आयोजित की गई है।जिसमें सहकारी समितियो को बैंक की आर्थिक स्थिति की जानकारी निमित्त एवं बैक की आगामी कार्ययोजना को लेकर मीटिंग में चर्चा की जायेगी।यह जानकारी सचिव व मुख्य कार्यपालक अधिकारी आरके पाण्डेय ने जारी विज्ञप्ति में दी है।

कोटेदार के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत

बांदा। बिलगांव कोटेदार पर उपभोक्ताओ ने भ्रष्टाचार करने का आरोप  लगाते हुये जिलाधिकारी से शिकायती पत्र देकर न्याय की गोहार लगाई है।जिससे कि इलाकाइयो को समस्या से निजात मिले।राशन की दुकान संचालक के मनमाने रवैये से खाद्यसामाग्री लोग बाजार से खरीदने को बाध्य हो रहे है।इस प्रकरण की जांच कराते हुये अविलम्ब कार्यवाही की जाये। जिससे कि खाद्यान्न को लेकर उपभोक्ताओ को बैरंग नही लौटना पड़े।इसलिये इस प्रकरण को गंभीरता से लिया जाये।

गौआश्रय केन्द्र पंचायत क्षेत्रों में खोलने की चर्चा

बांदा। भारतीय किसान यूनियन की बैठक अशोकलाट के समीप हुई जिसमें किसान नेताओ ने पंचायत स्तर पर गौआश्रय केन्द्र खोले जाने पर चर्चा की गई।जिसमें किसानो की विविध समस्याओ पर विचार विमर्श करते हुये कहा कि यदि शासन चाहे तो किसानो को अन्ना जानवरो से निजात मिल सकती है।10 जनवरी को आलाअफसरानेा ने पशु आश्रय केन्द्र खोलने के निर्देश दिये थे जिसमें अभी तक कोई कार्यंवाही नही की गई है।जिससे यह समस्याओ से किसान दिन प्रतिदिन परेशान होता जा रहा है।बैठक में जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी, मंडल अध्यक्ष बैजनाथ अवस्थी, उपाध्यक्ष जगप्रसाद, रामस्वरूप निषाद,ममता, राममिलन, राजाबाई,सत्यवती, ब्रजेश,संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

एसपी से अवैध कब्जाधारियो की शिकायत

बांदा। बदौसा के निजामी नगर की रहने वाली ममता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र को देते हुये कहा कि कुछ दबंगो ने अवैध कब्जा करने का विरोध करने में उसको घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर दिया है फरियादिनी ने पुलिस कप्तान से न्याय की गोहार लगाते हुये कहा कि यह मेरे मोहल्ले के ही नही बल्कि बबेरू क्षेत्र के रहने वाले है। दबंगई के चलते मेरे घर में घुसकर रात करीब आठ बजे मारपीट की वारदात को अंजाम दिया।इस बाबत मुकामी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की है, जिसकी वजह से हमलावरो के हौसले बुलंद है। पीड़िता ने बताया कि यह घटना 18 जनवरी की है। मोहल्लेवासियो ने चीख पुकार मचाने पर बचाया वरना कोई अप्रिय वारदात के होने से इंकार नही किया जा सकता था।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *