प्रमुख सचिव ने किया ज्ञानपुर कोतवाली का निरीक्षण
प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञानपुर(भदोही) प्रमुख सचिव सूक्ष्म लघु उद्यम अनिल कुमार ने जनपद भ्रमण के दूसरे दिन शुक्रवार को कोतवाली ज्ञानपुर का निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव ने थाने में रखे गए वाहनों के रखरखाव पर पैनी नजर रखते हुए भोजनालय के बाद शौचालय, माल खाने, कंप्यूटर रूम, हवालात, बंदीगृह के साथ-साथ कार्यालय अभिलेखों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में सब कुछ सही पाया गया।
शुक्रवार को 10:45 बजे कोतवाली ज्ञानपुर पहुंचे प्रमुख सचिव सूचना लघु उद्योग अनिल कुमार का गारद ने गार्ड ऑफ ऑनर किया। सलामी परेड निरीक्षण के बाद प्रमुख सचिव सीधे भोजनालय के पास पहुंचे उसके बाद शौचालय को टायल्सयुक्त बनाए जाने की सलाह देते हुए कार्यालय में जा पहुंचे ।वहां पर रखे विभिन्न अभिलेखों का बारी बारी से निरीक्षण किया और प्रार्थिमिकी दर्ज किये जाने के बाबत गहन जानकारी ली।इससे संबंधित अन्य कई जानकारियां ली। प्रमुख सचिव ने कोतवाली परिसर में रखे गए जर्जर वाहनों का शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश देते हुए परिसर के साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया।
इस मौके पर जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद , पुलिस अधीक्षक राजेश यस, एसडीएम ज्ञानपुर अमृता सिंह , क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव ,ईंस्पेक्टर ज्ञानपुर भैया छविनाथ सिंह ,महिला इंस्पेक्टर सरोजमा सिंह आदि मौजूद रहे।