अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है प्रधानमंत्री के नाम पर रखा गया मोदी चौराहा
प्रदीप दुबे विक्की
महराजगंज भदोही। एक ओर सरकार जहाँ विकास कार्यों का दावा ठोक रही हैं वहीं यह बाजार पिछले ढाई सालों से अपनी दुर्दशा पर आँसू बहा रहा है। हम बात कर रहे है महाराजगंज बाजार में पंजाब नेशनल बैंक के सामने से उत्तर तरफ बसंतापुर मार्ग निकला हुआ है।
वही डीह बाबा के पास आने-जाने वाले लोंगो व महराजगंज बाजार वासियों द्वारा उस चौराहा का नामकरण मोदी चौराहा रखा गया। पर बिडंबना देखिए सरकार व जन प्रतिनिधि दोनों आँखें बंद किए हुए है।
तीन साल पहले इस चौराहे का नाम मोदी चौराहा रखा गया। बीजेपी के नेताओं की विडंबना देखिए कि उस चौराहे से लेकर बाईपास रोड तक व कन्या पाठशाला प्राइमरी स्कूल के पास तक दो ढाई साल हो गए रोड खोद कर रख दिए हैं। जिससे पब्लिक को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश के दिनों में आवागमन बंद रहता है। खोद कर छोड़ा गया रोड अब बड़े-बड़े गड्ढढो में तबदील हैं। खोद कर छोड़ा गया रोड दो साल से अपना रोना रो रहा है। लेकिन यह रोड अभी तक बन नही पाया। सरकार आंख मूंद के रखी हुई है पब्लिक कितनी बार कंप्लेन कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। जिलाधिकारी से भी कई बार लोगों ने कंप्लेन किया है पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।