राहुल हत्याकाण्ड का खुलासा, एक गिरफ्तार
फारुख हुसैन
पलियाकलां-खीरी। कोतवाली पलिया में पंजीकृत मु. अ. सं. 412/18 धारा 302 भा. द. वि. बनाम अज्ञात के अनावरण हेतु पलिया पुलिस पर इसलिये ज्यादा दबाव था क्योंकि मृतक की लाश कोतवाली के पीछे कुछ दूरी पर ही पाई गई थी और घटना के खुलासे को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने अपने सूत्रों के आधार पर घटना की तह तक जाते हुये हत्याकाँड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
घटना का अनावरण करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ल , उप निरीक्षक राजेश यादव , कान्स. कुलदीप कुमार , कान्स. भोला मौर्य ने आरोपी को जाल बिछाकर गिरफ्तार किया। पकडे गये आरोपी अंशुल गुप्ता उर्फ बीरबल पुत्र सुनील कुमार गुप्ता निवासी रंगरेजान 1 कोतवाली पलिया को किया गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जबकि एक अभियुक्त की गिरफ्तारी वांछित है। पकडे गये आरोपी के अनुसार अपना पैसा वापस लेने की रंजिश में दोनों अभियुक्तों ने नशे की हालत में मृतक राहुल गुप्ता पुत्र परमेश्वर गुप्ता निवासी रंगरेजान 1 कोतवाली पलिया उम्र करीब 20 वर्ष की अत्यधिक नशा करवाने के बाद चाकू मारकर हत्या कर दी थी।