हत्या या आत्महत्या – संदिग्ध परिस्थिति में जलकर मरी आठवी की छात्रा, तहकीकात जारी
तब्जिल अहमद
कौशांबी में भरवारी कसबे में आठवीं की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में जिन्दा आग में जलने से मौत हो गई सूचना के बाद मौके पर पहुची कोखराज पुलिस ने छात्रा का शव कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है पुलिस के अफसरों का कहना है कि अभी तब यह रहस्य है कि छात्रा किन हालत में जिन्दा जल कर मौत का शिकार हुयी | पोस्ट-मार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा
घटना क्रम में बारे में बताया जा रहा है कि कोखराज थाना इलाके के भरवारी कसबे में रहने वाले देवी प्रसाद उर्फ पप्पू की 16 वर्षीय बेटी कंचन मंगलवार की भोर में आग की लपटों में घिर मौत का शिकार बन गई | घर वालो ने पुलिस को बताया है कि उनकी आठवीं में पढ़ने वाली बेटी कंचन देर रात घर के ऊपर के कमरे में सोने गई | सुबह जब वह देर तक कमरे से बाहर नहीं आई तो घर के लोगो ने कमरे का दरवाजा खोला वह जली हुयी हालत में मृत पड़ी हुयी थी | कंचन की मौत की सूचना पर कोखराज पुलिस ने मौके पर पहुंच लाश को अपने कब्जे में लेकर तहकीकात शुरू कर दी है | कोखराज पुलिस के साथ अफसरों ने भी मौका मुआइना कर छात्रा के मौत के रहस्य को सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली | पुलिस अब घटना स्थल को सीज कर छात्रा की लाश की पोस्ट-मार्टम रिपोर्ट का इन्तजार कर रही है |
एसपी प्रदीप गुप्ता के मुताबिक भरवारी कसबे में एक लड़की के झुलसने जलने की घटना हुयी है, पंचायत नामा भरकर शव पोस्ट-मार्टम के लिए भेजा गया है | पुलिस तहकीकात कर रही है कि किस कारण यह घटना हुयी है |