विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

संजय ठाकुर

घोसी/मऊ. गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोसी नगर से सटे बड़ागाँव खाचीझार पर विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम प्रधान उदयराज के नेतृत्व में किया गया। जिसमें अधिकतम कुश्तियां बराबरी की रही।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमर शहीदों की याद में शनिवार को आयोजित विशाल कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का शुभारभ ब्लाक प्रमुख घोसी सुजीत सिंह ,पूर्व चेयरमैन वसीम इक़बाल उर्फ़ चुन्नू एवं समाजसेवी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने पहलवानों का हाथ मिलाने व दंगल स्थल की पूजन अर्चन कर किया। इस दंगल में सोडसर निवासी पहलवान आनंद एवं बलिया केसरी निवासी पहलवान राहुल के बीच खेली गयी कुश्ती बराबरी की रही तो वही सरवा निवासी मनोज एवं बलिया धनंजय के बीच खेली गयी कुश्ती में मनोज ने अपने बेहतरीन दावों के बल पर धनन्जय को पटखनी दिया।

इसी प्रकार बलिया के संजय ने सरवां के अनिल एवं बलिया के शेषनाथ ने फुलवरिया के अमित को पटखनी दिया ।इस प्रतियोगिता में मऊ, गोरखपुर ,बलिया एवं आज़मगढ़,गाजीपुर आदि जिलों के पहलवानों ने प्रतिभाग किया ।रेफरी का दायित्व रामचंद्र यादव ने निभाया। इस अवसर पर हरिबंश यादव ,दुर्जन यादव ,बलवंत यादव ,गोविन्द यादव ,श्रीराम प्यारे ,अच्छेलाल यादव,परशुराम यादव ,राजेश यादव, रामजीवन राजभर ,सुरेश यादव आदि उपस्थित रहे ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *