लूट के आरोपी को बचाने का पुलिस पर आरोप लगाते हुवे पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत
आदिल अहमद
कानपुर। अर्मापुर पुलिस पर लूट के एक आरोपी को बचाने का आरोप लगा है।हिस्ट्रीशीटर के द्धारा लूट की घटना को अंजाम देने के बाद भी पुलिस ना तो घटना स्थल पर गयी और ना ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित,बीते एक हफ्ते से थाने के चक्कर लगा रहा है। वहीँ एसओ अर्मापुर ने कहा कि शहर का थानेदार लुटेरे की पैरवी का रहा है। पीड़ित ने एसएसपी अनंत देव से न्याय की गुहार लगाईं है।
कल्यानपुर निवासी सुरेंद्र राठौर ने आरोप लगाया है कि बीते 27 दिसंबर को अर्मापुर नहर के पास संजय ढाबा नाम के हिस्ट्रीशीटर ने अपने एक साथी के साथ रात के अँधेरे में तमंचा लगाकर 90 हज़ार रूपये लूट लिए और फरार हो गया। उसके बाद पीड़ित सीधे थाने गया और घटना की जानकारी दी। लेकिन एसओ अर्मापुर ने घटना को मामूली समझ कर पीड़ित को दोबारा आने को कहा। जिसके बाद से पीड़ित लगातार थाने के चक्कर लगा रहा है। लेकिन थाना पुलिस उसकी शिकायत को गंभीरता से नही ले रही है।जिसके बाद बुधवार को पीड़ित एसएसपी के पास पहुंचा और थाना पुलिस की कार्यवाही के बारे में जानकारी दी। एसएसपी ने थाना प्रभारी को जांच कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये है।