दंबगई के चलते प्रधानपति ने तालाब की भूमि पर कब्जा कर बनाई इमारत
फारुख हुसैन
निघासन-खीरी। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत भेडोरी के प्रधानपति दंबगई के चलते तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा कर उस पर अपनी दो मंजिला भवन निर्माण करवा दिया। जबकि इसकी शिकायत ग्रामीणों ने प्रशासन से की थी। गांव वालों की शिकायत पर राजस्व महकमे ने कब्जेदार से सांठगांठ कर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर अपना पल्ला झाड़ लिया है। जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते गांव वाले मामले की शिकायत मुख्यमंत्री के दरबार ले जाने का मन बना रहे हैं।
क्षेत्र की ग्राम पंचायत भेडोरी के प्रधानपति ध्रुव वर्मा की नजर तालाब के नाम सरकारी अभिलेखों दर्ज भूमि पर पडी तो उनकी नियत खराब हो गयी। धीरे-धीरे अपनी दंबगई के बल बूते पर पहले भूलनपुर गांव में मंदिर के निकट तालाब को मिट्टी से पटवा दिया। फिर उस पर अपनी दो मंजिला इमारत खडी कर दी। तालाब की पटाई के दौरान वहां के ग्रामीणों ने इसका विरोध कर इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की थी। मगर शिकायत पर कोई किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई। जिसका पूरा फायदा प्रधानपति उठाते हुये आनन-फानन में अपनी दो मंजिला इमारत उठा ली।
उधर अब ग्रामीणों को अपने मवेशियों को पानी पिलाने व नहलाने के लिए कठिनाइयों का सामना उठाना पड़ रहा हैं। इस सम्बंध अपरजिलाधिकारी ने बताया कि मुझे की जानकारी नही है। लेकिन राजस्व टीम को भेज कर जांच करवाता हु। वही तहसीलदार डॉ धर्मेद्र पांडेय ने बताया कि अगर कब्जेदार ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर निर्माण कराया है तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।