राणी सती दादी मां के मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के पुर्व निकली नगर में कलश यात्रा
फारुख हुसैन
पलियाकलां-खीरी। नगर के भुईयन माता परिसर में बने श्री राणी सती दादी मां के मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा किये जाने से पूर्व नगर में खाटू श्याम मंदिर से दादी मां के भक्तों ने विशाल भव्य कलश यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से निकाली। कलश यात्रा में 160 कलश महिलाओं द्वारा धारण किए गए। भजनों की धुन पर भक्त नाचते गाते श्री राणी सती दादी मां मंदिर तक पहुंचे। नगर में नवनिर्मित श्री राणी सती दादी मां के मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा किए जाने से पूर्व रविवार को श्री खाटू श्याम मंदिर से सुबह 11:00 बजे दादी मां के भक्तों द्वारा नगर के मुख्य मार्गों से भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
जिसमें 160 कलश महिलाओं द्वारा धारण कर कलश यात्रा में प्रतिभाग किया गया। कलश यात्रा में श्री राणी सती दादी मां, शिव परिवार, हनुमान जी, श्री राधा कृष्ण जी व शीतला माता की मूर्तियां भव्य रूप से सजाए रथों पर चल रही थी। सैकड़ों की संख्या में कलश यात्रा में शामिल भक्तों द्वारा जयकारे लगाते हुए नगर के नगर पालिका रोड, माल गोदाम रोड, स्टेशन रोड होते हुए कलश यात्रा संपूर्णानगर रोड पर स्थित श्री राणी सती दादी मां के मंदिर में पहुंची। श्री दादी जी परिवार मंगल सेवा समिति द्वारा बताया गया कि इसके उपरांत अयोध्या से आए हुए आचार्य पंडित श्याम प्रकाश शास्त्री, पंडित राम रंग शास्त्री, पंडित परशुराम शास्त्री, पंडित अच्युतानंद शास्त्री व पंडित वीरेंद्र कुमार शास्त्री द्वारा मूर्ति की स्थापना वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सोमवार की सुबह 7:00 बजे की जाएगी।
जिसके उपरांत मंगल पाठ का आयोजन किया जाएगा और सोमवार की सायं को भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है। कलश यात्रा में समिति के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गोयल, उपाध्यक्ष शंकर लाल गोयल, महामंत्री संजय बंसल, मंत्री प्रदीप कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लीलाधर, संरक्षक बद्री प्रसाद गर्ग, श्याम सुंदर अग्रवाल, ओम प्रकाश बंसल, नरेंद्र कुमार बंसल, राजेंद्र अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, बद्री प्रसाद गर्ग, राकेश अग्रवाल सहित भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कुंता अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, राधा गर्ग सहित सैकड़ों महिला एवं पुरुष बच्चे शामिल रहे। कलश यात्रा के दौरान नगर में रोटरी क्लब द्वारा जलपान भी कराया गया।