टूटे डिवाइडर के चक्कर में, टेंकर में भिड़ी कार,

फारुख हुसैन

बिजुआ-खीरी। भीरा-मैलानी मोड़ पर बने डिवाइडर से आये दिन वाहन तकरार दुर्घटनाओं का शिकार बन जाते है। वही मंगलवार रात खुटार से भीरा एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे कार सवारो ने शादी के उपरांत रात्रि करीब 8.45 बजे अपनी कार से वापस खुटार जा रहे थे। कार सवार भीरा से मैलानी के लिए मुड़े ही थे। तभी अचानक सामने बिना रिफ्लेक्टर रेडियम के टूटे पड़े डिवाइडर को बचाने के चक्कर में सामने से आ रहे टैंकर व कार में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी। कि कार के एक साइड के चिथड़े उड़ गए। वही हादसे में कार के एयरबैग खुल जाने से कार सवार बाल-बाल बच गए।

बता दे क्षतिग्रस्त कार अभी पिछले माह ही कार स्वामी को दहेज में मिली थी। आपको बता दे इस डिवाइडर चौक से आये दिन दुर्घटनाओं का सबब बनता ही जा रहा है। इस दुर्घटना के एक दिन पूर्व भी सोमवार की रात दिल्ली से पलिया एक शादी समारोह में जा रहे कार UP78FB 0880 चालक ने भीरा-मैंलानी मोड़ पर टूटे पड़े डिवाइडर में टकरा गए थे। टक्कर में कार पूर्ण रूप से छतिग्रस्त हो गई थी। साथ ही कार चालक को मामूली चोटे आयी थी।

आए दिन डिवाइडर चौक बन रहा हादसे का कारण

बिजुआ। भीरा-मैलानी रोड पर टूटे पड़े डिवाइडर चौक से आये दिन दुर्घटनाए बढ़ती ही जा रही है। ऐसा लगता है संबंधित विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठा है। यदि इस डिवाइडर चौक के पहले ब्रेकर बना दिए जाएं अथवा डिवाइडर चौक की मरम्मत करा दी जाए। तो इस तरह होने वाले हादसों से निजात मिल सकती है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *