मऊ के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र संजय ठाकुर के संग
मऊ :जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में 70 प्रारूप की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्टेट सभागार में आहूत की गयी है, जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश दिये कि अपने द्वारा कराये गये कार्यो में तेजी लायें। जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षयो को सख्त निर्देश दिये कि अपने-अपने विभाग की प्रगति ठीक रखे एवं कार्याें की गुणवत्ता भी अच्छी रखे अन्यथा सख्त कार्यवाही की जायेगी।
समाज कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त होने वाली पेंशन एवं छात्रवृत्ति की प्रगति की समीक्षा की गयी। मुख्य चिकित्साधिकारी अपनी योजनाओ को कड़ाई से लागू करायें सभी चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करायें। मुख्य चिकित्साधिकारी को डाक्टरों द्वारा मरीजो को बाहर से दवा न लिखने तथा सभी दवाओं की उपलब्धता स्वास्थ्य केन्द्रों पर कराने के सख्त निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को इमरजेन्सी में भी डाक्टरो को उपस्थित रहने के निर्देश दिये। इसी क्रम जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर संविदा कर्मचारियों द्वारा कार्याें में लापवाही की जा रही है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उनकी सेवा समाप्ति के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये एवं लापरवाह डाक्टरों को चार्जशीट जारी कर शासन को अवगत कराने के निर्देश दिये।
प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेमड़ाड, रानीपुर एवं मझवारा के अधुरे कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कर हैण्डओवर करने के निर्देश दिये। जिला पंचायत राज अधिकारी को स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जितने भी शौचालय का निर्माण एवं फोटो अपलोडिंग की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिये। जिन विकास खण्डों के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में शौचालय नही बने है फोटो अपलोडिंग नही कराया गया है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये अन्यथा जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम प्रधान के खिलाफ शासन को पत्र लिखकर अवगत कराने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत सराॅयशादी में अधिक फोटो अपलोडिंग के कार्य बाकी है।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्टेट, समस्त उपजिलाधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, समाज कल्याण अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, बन्दोवस्त अधिकारी चकबन्दी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपजिलाधिकारी, सहित सम्बन्धित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।
मऊ :कर करेक्तर की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदारों को निर्देश दिये कि जनपद में भू-माफियाओ के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करे। जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए बताया कि गो वंश की देख-रेख करने तथा इसकी समस्या से निजात पाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा वीडियों कान्फ्रसिंग में निर्देश दिये गये है कि खुले जगहों तथा रोड पर ग्रामीण क्षेत्रों में फसले नुकशान न हो जिसके लिए शहरों में अधिशासी अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये गये कि नगर पंचायत स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानों का चिन्हांकन कर 10 जनवरी,2019 तक इसकी व्यवस्था निश्चित रूप से कर लिया जाना है पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये कि इसकी रूप रेखा तैयार कर पशुओ के चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करे।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि अपने स्तर से प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध लगाये अन्यथा जिस एरिया में जाॅच करने पर प्लास्टिक का प्रयोग करते हुए पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। समस्त ई0ओ0 निर्देश दिये गये कि शहरों में चट्टी चैराहों पर खुले में कचड़ा न फेकने दें सभी चट्टी चैराहो पर डेस्टवीन रखवाने के निर्देश दिये जिससे कि शहरों में गंदगी न फैले यदि इसका कड़ाई से पालन नही किया जाता है तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। ई0ओ0 नगर पालिका को निर्देश दिये गये कि शहर में कुडा फेकने के लिए जमीन का चिन्हांकन कर जमीन खरीदने के निर्देश दिये जिससे कि शहरो का कुडा-कचडा निर्धारित स्थान पर फेका जा सके।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्टेट, समस्त उपजिलाधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, समाज कल्याण अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, बन्दोवस्त अधिकारी चकबन्दी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपजिलाधिकारी, सहित सम्बन्धित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।