ओडिएफ ओलंपिकवार का हुआ आयोजन
मुकेश कुमार
मधुबन (मऊ): स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव गांव में स्वच्छता के अभियान से जोड़ने हेतु ओडिएफ ओलंपिकवार को न्याय पंचायत सुल्तानपुर बारहगांवा व मीरपुर दरियाबाद में विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया तथा विजयी टीम को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी निरंकार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सुवेदिता सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह मौजूद रहे । न्याय पंचायत सुल्तानपुर बारहगांवा में 100 मीटर बालिका में बबिता मल्ल प्रथम, 100 मीटर बालक में चन्दन पाण्डेय प्रथम, 200 मीटर बालक में दीपक कुमार प्रथम, 200 मीटर बालिका में बबिता मल्ल प्रथम, 400 मीटर बालक में सत्येन्द्र यादव प्रथम, 400 मीटर बालिका में बबिता मल्ल प्रथम, कबड्डी बालिका में मधुबन की टीम प्रथमं रही ।
वही बालिबाल प्रतियोगिता में कटघरा की टीम प्रथमं, लम्बी कूद बालक में सत्येन्द्र यादव प्रथम तो बालिका में ज्योति प्रथम स्थान प्राप्त किया ।इसी क्रम में न्याय पंचायत मीरपुर दरियाबाद के विभिन्न खेलो का आयोजन तरूण इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया । इस मौके पर अनवारूल हक, मुसाफिर चौहान, ओमप्रकाश मौर्य, गुलाब गुप्त, जितेन्द्र सिंह, कन्हैया यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।