उम्मीद फाउंडेशन ने गरीबो को तकसीम किया कम्बल और शाल
रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ : घोसी नगर के मझवारा मोड़ केनरा बैंक के पास उम्मीद फॉउन्डेशन घोसी के तत्वावधान में समाज के निर्धन, उपेक्षित लोगो, विधवाओं को कंबल एवं साल वितरण समारोह का आयोजन जन समूह के सहयोग से रविवार को किया गया। जिसमें 301 लोगों में कंबल एवं 51 लोगों में साल वितरित कि गयी।
उम्मीद फॉउन्डेशन के अध्यक्ष काजी मोसफ्फे जमाल उर्फ चंदू भाई ने समाज के सक्षम लोगों को चाहिए कि वें अपने आमदनी का एक निश्चित भाग गरीबों के कल्याण के लिए उपयोग करें तो निश्चित ही कोई व्यक्ति दुखी नहीं रहेगा।उम्मीद फॉउन्डेशन के उपमंत्री इन्तेखाब आलम ने कहाकि लोक कल्याण एवं समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। उम्मीद फॉउन्डेशन के मंत्री एवं प्रवक्ता मनोज सिंह ने कहाकि हम सदैव समाज सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। सेराजुद्दीन, हाजी गुफरान, पीएन सिंह एडवोकेट, इफ्तेखार अहमद, रामनारायन सिंह, आकीब सिद्दीकी आदि ने कहा कि गरीबो के चेहरे पर खुशी लाना ही मानव सेवा है। सभी से अपील है कि आप सब भी गरीबो को ठंड से बचाव हेतु गर्म कपड़े का वितरण कर उदाहरण प्रस्तुत करें। गरीबो की सेवा ही परमात्मा के सेवा है। इस अवसर पर शशांक शेखर शाही, संजय सिंह, इशरत आलम, सरोज चौरसिया, मूलचंद सिंह, उस्मान गनी आदि रहें।