ओ.डी.एफ.ओलंपिक मे दिखा ग्रामीण युवाओं का जलवा
मुकेश कुमार
रतनपुरा(मऊ):खेलेंगे जमकर ,स्वच्छता के दम पर सूत्र वाक्य को अपने जीवन मे उतारने की ललक लिए ओ.डी.एफ हब. ओलंपिक खेल प्रतियोगिता मे प्रतिभाग कर रहे न्याय पंचायत जगदीपुर के प्रतिभागियों का उत्साह देखने लायक था।विकास खंड रतनपुरा के पहसा बाजार के पश्चिमी छोर पर स्थित मैदान मे मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने फीता काटकर कार्यक्रम भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि खेलों से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव उत्पन्न होता है।
प्रतिभागियों को शपथ दिलाते हुए स्वच्छता को अपनाने तथा गंदगी न फैलाने का आह्वान किया।इस आयोजन में दौड़,कबड्डी,बालीबाल,कुश्ती, ऊँची कूद सहित कई खेलों में प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया।जिसमें बालक दौड़ मे आकाश(पहसा) ने100मी.,विक्रम राजभर(बकुची)ने 200 मी. ,दक्षिराज(बकुची)ने400 मी.।बालिकाओं की 100 मी. दौड़ निषा ने जीती तो 200मी.मे धर्मशीला ने बाजी मारी।बालीबाल मे राजनपुर विजेता तथा गडवा उपविजेता रहा।कुश्ती मे ब्रजेश तथा अभिजीत पुरी ने बाजी मारी।
अन्त मे विजेताओं को ट्राफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम जा संचालन कर रहे अनिल कुमार गुप्त तथा अन्जनी सिंह व राजकुमार वर्मा ने रेफरी का कार्य बखूबी निभाया इस अवसर पर खंड शिक्षाधिकारी डा.राजेश कुमार चतुर्वेदी, खंड विकास अधिकारी रामकिशोर वर्मा,श्रीकांत मिश्र ए.डी.ओ. पंचायत, आलोक सिंह(प्रधान प्रतिनिधि)पहसा,पवन सिंह(प्र.प्रतिनिधि)मोलनापुर, हरिकेश यादव (प्रधान)गडवा,पारस चौहान, पिंटू गोंड़, चन्द्रशेखर, पंचदेव चौहान प्रधान गण सहित अंजनी कुमार सिंह, सचिदानन्द यादव, पुष्पा मिश्रा,राजेश यादव, जे.पी.सिंह, रामाशंकर यादव ,संजय यादव आदि उपस्थित रहे।