मऊ के प्रमुख समाचार संजय ठाकुर के साथ

मऊ : वृहस्पतिवार को श्रीमती शशि मौर्या सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने हेतु अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, मऊ के गेस्ट हाऊस में बैठक आहुत की गयी। जिसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट/प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल तथा नोडल अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी मऊ को नामित किया गया है।

जिसमें निम्न शिकायतकर्ता उपस्थित हुए विजय शंकर पिता स्व0 शिवचन्द सा0 बनगांवा थाना घोसी जनपद मऊ, श्रीमती अनीता पिता/पति सूरजराम सा0 तिलसवां थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ, श्रीमती नमितापुरी पिता/पति निशान्तपुरी सा0 बरपुर थाना कोतवाली जनपद मऊ, श्रीमती जयश्री औनडेकर पिता/पति डा0 विजयगनपति औनडेकर सा0 संस्कृत पाठशाला, राजाराम का पुरा थाना कोतवाली जनपद मऊ, श्रीमती निर्मला साहनी पिता/पति  मल्लाहू साहनी सा0 रणवीरपुर थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ, श्रीमती गुड्डी देवी पिता/पति राकेश चैहान सा0 काशीराम आवास कन्धेरी थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ,  श्रीमती रीता पिता/पति राजू राम सा0 सुल्तानपुर उर्फ बनौरा थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ, श्रीमती सुमन पिता/पति बलिहारी सा0 चन्द्रापार (बिशुनपुरा) थाना जीयनपपुर जनपद मऊ, श्रीमती कंचन पिता/पति दिनेश सा0 देवलास(चकबरबोझी) थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ, श्रीमती विद्या पिता/पति हरिहर महमुदसराय बनकरी थाना मधुबन जनपद मऊ, श्रीमती बीना भारद्वाज पिता/पति नखड़ू भारद्वाज सा0 रणवीरपुर थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ, श्रीमती साधना भारद्वाज पिता/पति सुभाष भारद्वाज सा0 रणवीरपुर थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ, श्रीमती अम्बीया खातून पिता/पति एजाज अहमद सा0 मुंशीपुरा थाना कोतवाली जनपद मऊ, उक्त बैठक में पुलिस विभाग से कु0 अनीता सिंह एस0एस0ओ0 महिला थाना, कांस्टेबल जलसा यादव महिला थाना, रुखसाना बेगम महिला थाना, कांस्टेबल उमाकान्त यादव आरक्षी, कमला प्रसाद हेड कांस्टेबल, कमल कुमार हेड कांस्टेबल, वैभव सिंह आरक्षी, अभिमन्यु सिंह आरक्षी (सी0ओ0 मोहम्मदाबाद) के अतिरिक्त वी0 प्रसाद नगर मजिस्टेªट, श्री समर बहादुर सरोज जिला प्रोबेशन अधिकारी व जिला प्रोबेशन कार्यालय से श्रीमती रेनू पाण्डेय विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, संजय यादव कनष्ठि लिपिक तथा महिला समाख्या से अन्जू रानी, 181 महिला हेल्प लाइन आशा ज्योति केन्द्र से रंजना मौर्या सुगमकर्ता, सारिका दूबे सुगमकर्ता, निवेदिता सिंह सुगमकर्ता, प्रिया राय सुगमकर्ता उपस्थित रहे तथा प्राप्त 13 शिकायत पत्रों में से 3 का निस्तारण किया गया। श्रीमती शशि मौर्या सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया है निरीक्षण के समय कोई कमी नहीं पायी गयी।

मऊ :पोषण अभियान के अन्तर्गत कुपोषण की रोकथाम हेतु एक दिवसीय ओरिएण्टेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम नगर पालिका कम्यूनिटी हाल में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मा0 सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया जिसमें आई0सी0डी0एस0 राधेश्याम पाल एवं पोषण मिशन की श्रीमति माण्डवी के द्वारा उद्घाटन किया गया। इस प्रशिक्षण में नगर क्षेत्र के समस्त आंगनवाडी कार्यकत्री, समस्त आशा एवं समस्त ए0एन0एम0 सम्मिलित हुई प्रशिक्षण कार्यक्रम में 06 कन्वर्जेंस विभाग के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित रहें। शिक्षा स्वास्थ्य आई0सी0डी0एस0 खाद्य विभाग, पंचायती राज एवं नगर पालिका विभाग की भागीदारी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी सदर अंकुर लाठर आई0ए0एस0 द्वारा किया गया।

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नोडल विभाग आई0सी0डी0एस0 राधेश्याम पाल सी0डी0पी0ओ0 नगर क्षेत्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि पोषण हमारे प्रदेश के बच्चों बेहतर भविष्य और अधिकारी समृद्ध समाज के लिए अत्यन्त आवश्यक है मातृ एवं शिशु कुपोषण, शिशु और बाल मृत्यु का एक प्रमुख कारण है। कुपोषण के समस्या को प्रभावी स्वास्थ्य पोषण, पेयजल और स्वच्छता उत्तरजीविता व खाद्य सुरक्षा के हस्तक्षेपो के माध्यम से रोका जा सकता है। पोषण में निवेश का एक आर्थिक तर्क भी है क्योकि कुपोषण प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से व्यक्तिओं परिवारों समुदायों पर हानिकारक प्रभाव डालता है। किसी भी देश और प्रदेश के आर्थिक और समाजिक विकास के लिए कुपोष को दूर करना एक महत्वपूर्ण मुद्दा है विभिन्न विभागों के अगल अलग प्रयाश करने के बावजूद कुपोषण की व्यापकता में वांछित कमी नही लायी जा सकी, राष्ट्रीय परीवारिक स्वास्थ्य सर्वे के डेटा के अनुसार प्रदेश में प्रत्येक दो महिलाओं किशोरियों में एक एनिमिक है, 05 वर्ष की आयु का हर दूसरा बच्चा नाटा और प्रदेश का हर तीसरा बच्चा कम वजन का है। इसी क्रम में पोषण मिशन की प्रशिक्षिका श्रीमति माण्डवी ने कहा कि विगत कयी वर्षाें से विभिन्न विभागो द्वारा कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे है। इन योजनाओं से कुपोषण को कम करने में सहायता मिली है।

फिर भी इन प्रयासों से वांछित लक्ष्य एवं उद्ेश्यो को प्राप्त नही किया जा सकता। पोषण अभियान एक तरह वांछित लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रद्यौगिकी का प्रयोग करके इन सभी प्रयासों मंे ताल-मेल स्थापित करना चाहता है वहीं दूसरी को पोषण जागरूकता को जन आन्दोलन में परिवर्तित करना चाहता है एवं ग्राम स्तर पर पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ग्राम कन्वर्जेंन्स एक्शन प्लान तैयार किया जाये, कन्वर्जेंन्स एक्शन प्लान में पोषण अभियान के अन्तर्गत सम्मिलित किये गये घटकों गतिविधियो का समावेस अवश्य किया जाये। कुपोषण की दर को कम करने रणनीति के अन्तर्गत ग्राम स्तरीय कन्वर्जेंन्स एक्शन प्लान समुदाय आधारित गतिविधियों सी0वि0ई0 जन आन्दोलन व कन्वर्जेंन्स विभागो के द्वारा निष्पादीत किये जाने वाले कार्य किये जाये। शिशुओं के जन्म के एक घण्टे के अन्दर स्तनपान, आयु अनुसार टीकाकरण सुनिश्चित कराना, सभी लाभार्थियों को सूक्ष्म पोषण तत्व जैसे विटामिन-ए0 आयरन फोलिक एसिड आदि का सम्पूर्ण सुनिश्चित कराना, पुरुषो के साथ बैठकर इस कार्य में ग्राम प्रधान का सहयोग लिया जाये। उपरोक्त दिये कार्याें पर ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति द्वारा मासिक प्रगति समिक्षा हर माह करायी जाये। इस बैठक में सम्पादित किये गये कार्याें की क्रमिक प्रगति पर चर्चा की जाये।  कार्यक्रम में स्वास्थ्य मिशन मऊ देवेन्द्र यादव, आई0सी0डी0एस0 श्रीमति पानमति देवी, अर्चना, पुष्पा, विजय लक्ष्मी, शशि राय, पुष्पलता, कचंन, कौशिल्या, बीना राय, संध्या राय, मीना आदि आई0सी0डी0एस0 उपस्थित रहीें।

मऊ : प्रिति शुक्ला, आई0ए0एस0 विशेष सचिव पी0डब्ल्यू0डी0 उ0प्र0 लखनऊ (नोडल अधिकारी जनपद मऊ) प्राथमिक विद्यालय बड़ागाॅव (अंग्रेजी माध्यम) शिक्षा क्षेत्र रानीपुर जनपद मऊ का निरीक्षण तथा ग्राम पंचायत अलाउद्दीन पट्टी ब्लाक मु0बाद गोहना में शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्याें के अनुश्रवण एवं स्थलयी निरीक्षण किया गया।

प्राथमिक विद्यालय बड़ागाॅव में नोडल अधिकारी द्वारा स्कूल में अध्यापकों की उपस्थिति समय से सुनिश्चित करने एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत अलाउद्दीन पट्टी में प्राथमिक विद्यालय की बच्चियों द्वारा गीत प्रस्तुत किया तथा ग्राम प्रधान द्वारा नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। नोडल अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम सम्पर्क मार्ग की समीक्षा की गयी तथा जिने भी सम्पर्क मार्ग का निर्माण अभितक नही हुआ है उसका निर्माण जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिये। समीक्षा में सौभाग्य योजना में काफी लापरवाही पायी गयी तथा ग्रामवासियों द्वारा बिजली के पोल न लगने की शिकायत की गयी जिसपर नोडल अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी तथा बिजली के पोल लगाने एवं विद्युत से सम्बिधित जितनी भी कमियाॅ है उसको पूर्ण करने के निर्देश अधिशासी अभियान्ता विद्युत को दिये।

उक्त अवसर पर पेयजल योजना के अन्तर्गत ग्रामवासियों द्वारा हैण्ड पम्प खराब होने की शिकायत की गयी जिसको संज्ञान में लेते हुए नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम विकास अधिकारी को हैण्ड पम्प का रिबोर जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिये अन्यथा कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) योजना के अन्तर्गत बन रहे शौचालय निर्माण की समीक्षा की गयी एवं निर्माण की प्रक्रिया को जल्द से पूर्ण कर फोटो अपलोडिंग करने कराने के निर्देश दिये। नोडल अधिकारी द्वारा समस्त ग्रामवासियों को खुले में शौच करने होने वाली विमारियों के बारें में विस्तारपूर्वक बताया गया तथा शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। उक्त अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा एक-एक करके सभी ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना गया तथा सम्बन्धित अधिकारी को इसका निस्तारण करने के सख्त निर्देश दिये। उक्त अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार देकर गोदभरायी एवं बच्चों को खिर खिलाकर अन्न प्रासन किया गया।

उक्त अवसर पर चिकित्सा विभाग, मुख्य राजस्व, बन्दोबस्त चकबन्दी, जिला मनोरंजन कर, जिला अबकारी, जल निगम, लोक निर्माण, शिक्षा विभाग, पंचायत राज, समाज कल्याण, कृषि, गन्ना, जिला पूर्ति, उपयुक्त श्रम, कार्यक्रम, प्रोबेशन, विकलांग, खेल, जिला सेवा योजन, जिला अल्प बचत, जिला खादी ग्राम उद्योग सहित सभी विभागों की समीक्षा की गयी।

उक्त अवसर पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, बेसिक, उप कृषि निदेशक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, उप जिलाधिकारी मु0बाद गोहना, खण्ड विकास अधिकारी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहें।

मऊ : जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु द्वारा आज वोटर अवेअरनेस फोरम लांचिंग का उद्घाटन राजीव गांधी महिला पी0जी0 कालेज परदहां, मऊ में किया गया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा वोटर अवेअरनेस के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा प्रारूप-6 भरने के लिए दिशा निर्देश के बारे में बताया गया कि आवेदन उस निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को संबोधित किया जाना चाहिए जिसमें वे रजिस्टेशन करवाना चाहते है निर्वाचन क्षेत्र के नाम का इन प्रयोजनार्थ दिये गये खाली स्थान में उल्लेख करें। तथा पहली बार के मतदाता के रूप में या दूसरे निर्वाचन क्षेत्र से स्थानांतरित होने की वजह से आवेदन करने वाले आवेदक को उपयुक्त बाक्स में सही का निशान अवश्य लगाये और घोषणा वाले भाग में पूर्ण विवरण भरें ऐसा नही करने पर आपका आवेदन प्रथम चरण मंे अस्वीकृत कर लिया जायेगा।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिस वर्ष में संदर्भ में निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण किया जा रहा है उसकी 01 जनवरी,2019 को आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि आवेदक को वे वर्तमान में जहां साधारण रूप से निवास कर रहे है और जिसे पंजीकृत करवाना चाहते है उसका पिन कोड सहित पूर्ण डाक पता केवल प्रविष्टि विशेष के लिए दिये गये उपयुक्त स्थान ही भरें। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया जब कभी भी किसी भी भारतीय नागरिक का नाम नामावलियों में पहली बार शामिल किया जाता है नया एपिक बिना किसी पृथक आवेदन के स्वमेव जारी किया जाता है और उसे उचित पावती के अधीन स्पीड पोस्ट के माध्यम से निःशुल्क डेलीवर किया जाता है।

उक्त अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उप जिलाधिकारी सदर अकुर लाठर, राजीव गाँधी महिला पी0जी0 कालेज के प्रधानाचार्य राना खातुन सहित छात्राये उपस्थित रही।

मऊ : उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता पर सम्पूर्ण समाधान दिवसों के माध्यम से जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के क्रम में जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में घोसी तहसील दिवस सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी द्वारा तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा की दुर दराज गाॅवों से जनता बड़ी उम्मीद के साथ तहसील दिवस में अपनी समस्या लेकर आती है इस लिए उनकी समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्य प्राथमिकता पर करें। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अधिकारी शिकायत के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता को निस्तारण के बारे में अवश्य सुचित उक्त अवसर पर 67 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 02 आवेदन का निस्तारण कर दिया गया।

उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उप जिलाधिकारी घोसी, तहसीलदार नायब सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मऊ : प्रिति शुक्ला, आई0ए0एस0 विशेष सचिव पी0डब्ल्यू0डी0 उ0प्र0 लखनऊ (नोडल अधिकारी जनपद मऊ) की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक कलेक्टेट सभागार में सम्पन्न हुई।

उक्त बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा जनपद के अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलायी जा रही हैं समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुचाने का कार्य आप द्वारा किया जाना है इसलिए इसमें लापरवाही किसी भी दशा में न करें अधिशासी अधिकारी नगर पलिका को जनपद में स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये नोडल अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी से चिकित्सा व्यवस्था के बारें में पूछा गया चिकित्सा के कमियों को जाना गया तथा कमियों को दूर करने के लिए निर्देश दिये गये एवं मुख्य रूप से चिकित्सकों की कमियों को पूरा करने के लिए कहा गया तथा मरीजो को बहार से दवा न लिखने एवं अस्पताल में सभी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये।

नोडल अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि समाधान दिवस में जो भी शिकायते आती है उसका गुणवत्तापूर्ण ठंग से निस्तारण करें इसमें किसी भी प्रकार की लापवारी न करें अन्यथा किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। समीक्षा बैठक में भू-माफिया के सम्बन्ध में 08 प्रकरण लम्बित मिले जिसपर नोडल अधिकारी द्वारा सभी भू-माफियाओं का चिन्हाकन कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश समस्त उपजिलधिकारी को दिये।

उक्त बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा गौ वंश से सम्बन्धित जितने भी अधिकारी इसकी देख-रेख में लगे है वे छूट्टे पशुओं को रहने के लिए जो स्थान चिन्हांकन किया गया हैे वहाॅ पर सभी प्रकार की सम्बन्धित सुविधाओ की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। तथा नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा इसमर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापवाही न करें अन्यथा कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी। मुख्य मंत्री सामुहिक विवाह योजना के अन्तर्गत समाज कल्याण अधिकारी को 1500 जोडो की शादी कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है नोडल अधिकारी द्वारा लक्ष्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

उक्त अवसर पर चिकित्सा विभाग, मुख्य राजस्व, बन्दोबस्त चकबन्दी, जिला मनोरंजन कर, जिला अबकारी, जल निगम, लोक निर्माण, शिक्षा विभाग, पंचायत राज, समाज कल्याण, कृषि, गन्ना, जिला पूर्ति, उपयुक्त श्रम, कार्यक्रम, प्रोबेशन, विकलांग, खेल, जिला सेवा योजन, जिला अल्प बचत, जिला खादी ग्राम उद्योग सहित सभी विभागों की समीक्षा की गयी।

उक्त अवसर पर जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु, मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर जिला अधिकारी डी0पी0 पाल, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, मुख्य चिकित्साधिकारी सतीश सिंह, परियोजना निदेशक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी,  समस्त उपजिलाधिकारी सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मऊ : भारत सरकार, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, उर्वरक विभाग, शास्त्री भवन, नई दिल्ली के पत्र संख्या 1204/4/2009-एफ.पी.पी. दिनांक 10.01.2019 द्वारा उत्तर प्रदेश में ए0सी0टी0एन0 टैक्स(यूरिया उर्वरक पर लगने वाले अतिरिक्त कर) समाप्त किये जाने के फलस्वरूप यूरिया उर्वरक की खुदरा बिक्री दरें दिनांक 12.01.2019 से रू0 266.50 प्रति 45 कि0ग्रा0 प्रति बोरी एवं रू0 295.00 प्रति 50 कि0ग्रा0 प्रति बोरी की दर अधिसूचित की गयी है। अतः जनपद के समस्त उर्वरक बिक्रेताओं को निर्देशित किया जाता हैं।कि जनपद के   कृषकों को उपरोक्त निर्धारित दर पर ही पी0ओएस0 मशीन के माध्यम से  यूरिया उर्वरक की बिक्री करें । बिक्री केन्द्र परिसर में स्टाक एवं रेट बोर्ड अवश्य प्रदर्शित किया जाय।

उर्वरक विक्रेता द्वारा, क्रेता कृषक को कैश रसीद अवश्य उपलब्ध करायी जाय।  प्रत्येक उर्वरक ब्यवसायी द्वारा यह सुनिश्चित किया जाय, कि किसी भी दशा में यूरिया उर्वरक की बिक्री उपरोक्त निर्धारित ख्ुादरा मूल्य से अधिक पर कृषकों न किया जाय, इसके लिये प्रत्येक थोक उर्वरक विक्रेता का उत्तर दायित्व निर्धारित किया जाता है, इसका कड़ाई के साथ पालन सुनिश्चित किया जाय। जनपद के किसी उर्वरक बिक्रेता के द्वारा अधिक दर पर यूरिया की बिक्री करने तथा किसी प्रकार की अनियमितता की शिकायत प्रकाश में आती है, तो उस उर्वरक बिक्रेता के साथ सम्बन्धित थोक उर्वरक बिक्रेता के विरूद्ध उर्वरक नियन्त्रण आदेश 1985 के सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत उर्वरक बिक्रय प्राधिकार पत्र निरस्त करते हुये आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अन्तर्गत एफ.आइ.आर. दर्ज करा दिया जायेगा।

जनपद के समस्त कृषक भाईयों से अनुरोध है कि उपरोक्त निर्धारित दर पर ही यूरिया उर्वरक का क्रय अपनी जोतबही/भू अभिलेख में अंकित कृषि भूमि की आवश्यक्ता के अनुरूप आधार कार्ड के माध्यम से करें, तथा बिक्रे्रेता से कैश रसीद अवश्य प्राप्त करें। यदि किसी प्रकार की शिकायत हो तो लिखित रूप में अधोहस्ताक्षरी को अवगत करायें। जनपद के समस्त सहायक विकास अधिकारी(कृषि) अपने-अपने विकास खण्ड के सहकारी एवं निजी उर्वरक बिक्री केन्द्रों का निरीक्षण करते हुये यह सुनिश्चित करायें कि कृषकों को निर्धारित दर से अधिक पर यूरिया की बिक्री कदापि न हो।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *