संस्कृत की कार्यशाला आयोजित हुई
बापूनन्दन मिश्र
रतनपुरा (मऊ) संस्कृत का वातावरण निर्माण करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक जनपद में चलाया जा रहा। संस्कृति शिक्षकों को संस्कृत सरल माध्यम कैसे पढ़ाया जाए इसलिए प्रत्येक विद्यालय में पहुंच सके तथा सभी छोटे छोटे बालक संस्कृत बोल सकें। उनके मन में संस्कृत के प्रति सम्मान निष्ठा और प्रेम हो सके। इसलिए उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा पंच दिवसीय संस्कृत जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान मऊ में वाग्य व्यवहार कार्यशाला चलाई जा रही है।
जिसमे संस्कृत में अपना नाम तथा परिचय बता कर सभी शिक्षक स्वर्ग का अनुभव कर रहे थे। मानव संस्कृत भाषा इतनी सरल है उन लोगों को विश्वास ही नहीं होता। संस्कृत का नाम सुनकर ही हम लोगों के मन में एक डर सा बना होता था। लेकिन इतना सरल तरीके से हमारे शिक्षक हम लोगों को बता रहे हैं विश्वास ही नहीं होता। इस कार्यशाला के शिक्षक रूप में यज्ञनारायण पांडे गोरखनाथ शौरभ यादव तथा दिवाकरमणि त्रिपाठी है।